महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे (Maharashtra Election Result 2024) आने के बाद से नए मुख्यमंत्री के लिए कई नामों की अटकलें चल रही हैं. सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नाम की है. अब एनडीए (NDA) में सहयोगी रामदास आठवले ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ही प्रदेश के अगले सीएम होंगे. एकनाथ शिंदे अगर इसके लिए राजी नहीं होते हैं, तो उन्हें दिल्ली भेज दिया जाएगा. बता दें कि सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि शिंदे और अजित पवार दोनों ही डिप्टी सीएम के पद के लिए राजी हो गए हैं.
BJP का सीएम, NCP-Shiv Sena को मिलेगा डिप्टी सीएम का पद?
महाराष्ट्र में सीएम के नाम का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूरे मंत्रीमंडल के साथ राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सभी पक्ष तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बीजेपी के प्राथमिकता के साथ अगले 5 साल तक बिना गतिरोध के सरकार चलाने के पक्ष में है. इसके लिए सहयोगियों को साथ लेकर चलना चाहती है. एनसीपी और शिवसेना को डिप्टी सीएम के पद के साथ दोनों ही पार्टियों के 12 मंत्री बनाए जाने पर मामला तय है.
यह भी पढे़ं: जीशान सिद्दीकी, अमित ठाकरे, पृथ्वीराज चव्हाण समेत इन चर्चित नामों को मिली करारी हार
रामदास आठवले ने कहा, 'बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके सीटों की संख्या ज्यादा है और सीएम भी उनका ही होगा. देवेंद्र फडणवीस ही अगले सीएम होंगे. अगर एकनाथ शिंदे तैयार नहीं होते हैं, तो उन्हें दिल्ली भेजा जा सकता है.' उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में बिहार वाला फॉर्मूला लागू नहीं किया जा सकता है. वहां पीएम मोदी ने और सहयोगियों के बीच पहले ही तय था कि सीएम नीतीश कुमार ही होंगे.
यह भी पढे़ं: मोदी-योगी के धुआंधार प्रचार और RSS का संगठन, महाराष्ट्र में BJP ने लिखी जीत की स्क्रिप्ट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रामदास आठवले का दावा, 'एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र से बाहर भेजा जाएगा...'