महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर उपापोह की स्थिति बनी हुई है. इसको लेकर लगातार सियासी अटकलबाजियां चल रही हैं. इन सबके बीच बुधवार रात को राज्य के सीएम देवेंद्र फडनवीस, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात हुई. इस मीटिंग में BJP, शिवसेना-शिंदे गुट और एनसीपी-अजीत पवार गुट के बीच मंत्रालयों के आवंटन को लेकर चार्चाएं हुईं.
शिंदे गुट को गृह और राजस्व मिलने की संभावना कम
सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र फडनवीस बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ अपनी सरकार के विभागों के आवंटन को लेकर बातचीत की, साथ ही उन्होंने घटक दलों के बीच विभाग का आवंटन कैसे किया जाए इसपर भी चर्चा की. BJP के एक वरिष्ठ नेता की ओर से समाचार एजेंसी PTI को बताया गया कि राज्य में कैबिनेट विस्तार 14 दिसंबर तक हो सकता है, बीजेपी नेता ने इस बात की भी तश्दीक की कि शिंदे गुट को गृह मंत्रालय और राजस्व मंत्रालय दिए जाने की संभावना नहीं है.
कैसा होगा कैबिनेट
बीजेपी के इस नेता ने नाम नहीं छापने के शर्त पर इस संदर्भ में बहुत कुछ बताया है. उनकी ओर से कहा गया कि 'कैबिनेट का आवंटन 14 दिसंबर तक हो सकती है. शिंदे गुट को गृह मंत्रालय नहीं दिया जाएगा, शहरी विकास दिया जा सकता है, लेकिन राजस्व मंत्रालय दिए जाने की भी आसार नहीं हैं. बीजेपी के पास सीएम पद समेत 21 से 22 विभाग होंगे. वहीं 4 से 5 मंत्रालय को रिक्त रहने दिया जा सकता है. महायुति के इस सरकार के कैबिनेट में अधिकतम 43 मंत्री होने की संभावना है. शिंदे गुट को 12 और अजित पवार गुट के 10 मंत्री होने की संभावना है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र में कैबिनेट बंटवारे का फॉर्मूला तय, शिवसेना को ना होम मिनिस्ट्री और ना ही रेवेन्यू! शिंदे-पवार गुट को कितने मंत्रीपद?