Maharashtra Portfolio Allocation: महाराष्ट्र सरकार ने कई सप्ताह से चल रहे सस्पेंस को खत्म करते हुए शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल के लिए विभागों की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पास गृह मंत्रालय रखा है, जबकि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और लोक निर्माण मंत्रालय और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त और राज्य उत्पाद शुल्क मंत्रालय मिला है. इसके अलावा चंद्रशेखर बावनकुले को राजस्व की जिम्मेदारी दी गई है.
किसे क्या मिला?
शिवसेना के दादा भुसे नए स्कूली शिक्षा मंत्री होंगो, जबकि उदय सामंत उद्योग मंत्री बने रहेंगो. सेना के प्रकाश अबितकर नए स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं, जबकि प्रताप सरनाईक परिवहन मंत्री हैं. भाजपा के चंद्रशेखर बावनकुले को राजस्व विभाग मिला है, जबकि जल संसाधन विभाग भाजपा के राधाकृष्ण विखे पाटिल और गिरीश महाजन के बीच विभाजित है. हसम मुश्रीफ को चिकित्सा शिक्षा विभाग मिला है.
Maharashtra Portfolio Allocation | CM Devendra Fadnavis gets Home Ministry; Law & Judiciary
— ANI (@ANI) December 21, 2024
Deputy CM Eknath Shinde gets Urban Development & Housing and Public Works.
Deputy CM Ajit Pawar gets Finance & Planning and Excise dept pic.twitter.com/49EzXijvkd
लंबे इंतजार के बाद तय किया गया सीएम चेहरा
पांच दिसंबर को फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. वहीं 39 मंत्रियों को शामिल करने की प्रक्रिया 15 दिसंबर को नागपुर के राजभवन में हुई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र में हो गया विभागों का बंटवारा, फडणवीस को गृह, शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय