डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में सबसे मजबूत पार्टियों में शुमार शिवसेना (Shiv Sena) अपनी स्थापना के 56 साल बाद दो धड़ों में बंट गई है. एक गुट का नेतृत्व उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) कर रहे हैं, वहीं दूसरा सत्तारूढ़ गुट एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का है. राज्य की राजनीति में जहां उद्धव ठाकरे हाशिए पर जाते नजर आ रहे हैं, वहीं एकनाथ शिंदे अपना दबदबा साबित कर रहे हैं.

शिवसेना के दोनों गुटों के लिए दशहरा रैली, अपना वर्चस्व साबित करने की रैली थी. एकनाथ शिंदे यह बाजी जीत गए. एकनाथ शिंदे गुट की रैली बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) ग्राउंड में हुई थी. वहां करीब 3 लाख शिवसैनिक और शिंदे समर्थक राज्यभर से आए थे.

Dussehra rally: एकनाथ शिंदे ने हरिवंश राय बच्चन के बहाने उद्धव ठाकरे को खूब सुनाया, जानें इनसाइड स्टोरी

किसकी रैली में कितनी हुई भीड़?

खुद उद्धव ठाकरे के समर्थक मानते हैं कि उनकी रैली में 2.5 लाख लोग उमड़े थे, वहीं एकनाथ शिंदे की रैली में 3 लाख से ज्यादा लोग शामिल होने आए थे. बीते कई साल में दशहरा रैली में इतनी भीड़ कभी नहीं हुई थी. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की रैली शिवाजी पार्क में हुई थी, जिसे शिवसैनिक शिवतीर्थ बुलाते हैं.

उद्धव ठाकरे के तंज पर एकनाथ शिंदे का पलटवार- शिवसेना तुम्हारी प्राइवेट कंपनी नहीं

एकनाथ शिंदे की रैली.

वहीं मुंबई पुलिस का दावा है कि एकनाथ शिंदे की रैली में करीब 2 लाख लोग शामिल होने आए थे, वहीं उद्धव ठाकरे के समर्थन में 1 लाख लोग आए थे. शिंदे गुट ने 3 लाख लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की थी. एकनाथ शिंदे के गुट में उद्धव ठाकरे के कुछ और वफादार नेता भी शामिल हो गए. 

उद्धव को झटका? एकनाथ शिंदे की रैली में शामिल हुए ठाकरे परिवार के ये सदस्य

उद्धव ठाकरे के समर्थक एकनाथ को बता रहे हैं गद्दार.

टूट रह है उद्धव ठाकरे का सियासी वर्चस्व

उद्धव ठाकरे को शिवसेना की बागडोर उनके पिता बाल ठाकरे ने सौंपी थी तो एकनाथ शिंदे ने इसे बगावत से जीत लिया. एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक, लगातार उद्धव समर्थकों को अपने खेमें में शामिल करा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि ठाकरे परिवार का सियासी तिलिस्म टूट रहा है. उद्धव ठाकरे के अपने ही उनके वर्चस्व को खारिज कर रहे हैं.

Url Title
Maharashtra Politics Uddhav Thackeray Eknath Shinde support number Dussehra Rally Shiv Sena Police
Short Title
उद्धव से ज्यादा एकनाथ शिंदे की रैली में उमड़ी शिवसैनिकों की भीड़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो)
Caption

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

उद्धव से ज्यादा एकनाथ शिंदे की रैली में उमड़ी शिवसैनिकों की भीड़, क्या खत्म हो रहा है ठाकरे का वर्चस्व?