महाराष्ट्र की राजनीति में नई सरकार गठन के बाद से सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच तकरार के दावे किए जा रहे हैं. अब ऐसा लग रहा है कि शायद एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. किसानों के कर्ज माफी वादे पर पवार ने कहा कि सभी चुनावी वादे तुरंत पूरे नहीं हो सकते हैं. दूसरी ओर शिंदे का कहना है कि हर चुनावी वादा तय समय से पूरा होगा. दोनों नेताओं के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि महायुति में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. शिवसेना (UBT) तो कई बार इस सरकार के कार्यकाल पूरा नहीं होने का ऐलान भी कर चुकी है.

शिंदे और पवार दोनों दो छोर पर खड़े नजर आ रहे 

दरअसल डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था कि लाडकी बहन योजना की राशि 1500 से बढ़ाकर 2100 की जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार प्रबंधन करने में जुटी है. इधर डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि राज्य के मौजूदा वित्तीय हालात को देखते हुए किसानों को सरकार की स्थिति समझनी चाहिए. न्होंने राज्य के वित्त में संतुलन बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसानों को ऋण माफी के ऐलान का इंतजार करने के बजाय समय पर अपना कर्जा चुकाने की कोशिश करनी चाहिए. इससे सरकार को वित्तीय संतुलन बनाने में मदद मिलेगी. पवार ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ऋण माफी के वादे पर कायम है, लेकिन सभी चुनावी वादे तुरंत पूरे नहीं हो सकते हैं. 


 यह भी पढ़ें: PM बनने के बाद पहली बार RSS मुख्यालय पहुंचें मोदी, आंबेडकर की दीक्षा भूमि में दी श्रद्धांजलि, दो कार्यक्रम के जरिए साधेंगे कई समीकरण


एकनाथ शिंदे नहीं हैं गठबंधन में सहज? 

महाराष्ट्र की पिछली सरकार में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे, जबकि अजित पवार और देनेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम थे. अब सत्ता के समीकरण बदल गए हैं और खुद शिंदे को डिप्टी सीएम के पद से संतोष करना पड़ रहा है. सरकार गठन के बाद से यह दावा किया जा रहा है कि शिंदे इस गठबंधन में और अपने कद से संतुष्ट नहीं हैं. फडणवीस और अजित पवार के बीच जैसी सहजता है वैसी शिंदे के साथ दोनों शीर्ष नेताओं की सहजता नहीं है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
Maharashtra politics Eknath Shinde adamant on loan waiver Ajit Pawar calls it election promises rift in mahayuti
Short Title
कर्ज माफी के वादे पर एकनाथ शिंदे अड़े तो Ajit Pawar ने कहा चुनावी वादे पूरे नहीं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Eknath Shinde Vs Ajit Pawar
Caption

महाराष्ट्र में शिंदे और पवार आमने सामने 

Date updated
Date published
Home Title

कर्ज माफी के वादे पर एकनाथ शिंदे अड़े तो Ajit Pawar ने कहा चुनावी वादे पूरे नहीं होते, महाराष्ट्र में महायुति दो फाड़? 
 

Word Count
399
Author Type
Author