डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में  एक बार फिर बड़ा सियासी ड्रामा शुरू हो गया है. शिवसेना के आधे से ज्यादा विधायक गायब होने के चलते सीएम उद्धव ठाकरे की कुर्सी खतरे में है. इस बीच भले ही इस्तीफे के दावों को सीएम उद्धव ठाकरे नकार रहे हों लेकिन इन सभी  के बीच उन्होंने सीएम आवास वर्षा छोड़ दिया है और अब वो मातोश्री के लिए निकल गए है. 

दरअसल, उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बीच अपना आधिकारिक आवास छोड़ रहे हैं. इस घटनाक्रम ने राज्य में सरकार की स्थिरता पर सवालिया निशान लगा दिया है. ठाकरे 'वर्षा' छोड़कर बांद्रा में स्थित अपने निजी आवास 'मातोश्री' वापस जा रहे हैं. एक वीडियो में मुख्यमंत्री आवास से कर्मचारी को पैक बैग ले जाते हुए दिखाया गया है. इससे पहले आज बुधवार को उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वह कभी भी मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए तैयार हैं.

वहीं राज्य में अपने बहुमत को लेकर उन्होंने कहा है कि वो इस्तीफा देने को तैयार हैं लेकिन उनके शिवसैनिक उनके साथ और पार्टी के साथ किसी भी तरह ही धोखेबाजी या गद्दारी न करें. उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि यह बाला साहेब की शिवसेना नहीं है. उन्हें बताना चाहिए कि बाला साहब के विचार क्या थे. ये वही शिवसेना है जो अपने जमाने में थी 'हिंदुत्व' ही हमारी जान है.

उन्होंने कहा, "मैं विधायकों को अपना इस्तीफा देने को तैयार हूं, वे यहां आएं और मेरा इस्तीफा राजभवन ले जाएं. मैं शिवसेना पार्टी प्रमुख का पद भी छोड़ने को तैयार हूं, दूसरों के नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं के कहने पर."

असम पहुंचे बागी शिवसेना MLA तो हिमंता बोले- सभी का स्वागत, राज्य का बढ़ेगा पर्यटन

आपको बता दें कि  एकनाथ शिंदे इस समय गुवाहाटी में हैं. यहां उन्होंने दावा किया है कि उनके साथ 40 के करीब विधायक हैं. वहीं उन्होंने  यह शर्त भी रखी है कि पार्टी की शर्तें तभी मानेंगे जब महाविकास  अघाड़ी गठबंधन से शिवसेना अलग होगी. 

Eknath Shinde ने उद्धव ठाकरे के सामने रखी बड़ी शर्त! बोले- MVA से अलग हो शिवसेना

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Maharashtra Political Crisis: Uddhav Thackeray vacates CM residence speculation of resignation intensifies!
Short Title
उद्धव ठाकरे ने खाली किया CM आवास, इस्तीफे की अटकलें तेज!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maharashtra Political Crisis: Uddhav Thackeray vacates CM residence speculation of resignation intensifies!
Date updated
Date published
Home Title

उद्धव ठाकरे ने छोड़ा CM आवास, इस्तीफे की अटकलें तेज!