डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में राजनीतिक महासंग्राम के बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने स्पष्ट कर दिया है कि कल ही फ्लोर टेस्ट कल ही होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हम कल की फ्लोर टेस्ट की की प्रक्रिया को किसी भी कीमत पर नहीं नहीं रोक सकते हैं. फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कल यानी 30 जून को 11 बजे महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करना होगा.
महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार (MVA) को कल विशेष सत्र के दौरान विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. गौरतलब है कि कोर्ट ने पक्ष की तरफ से फ्लोर टेस्ट की अर्जी सुनी है. वहीं विपक्ष की तरफ से यह कहा गया है कि विधायकों की मान्यता के पहले फ्लोर टेस्ट नहीं होना चाहिए. हालांकि विपक्ष की दलील देने वाले वकील अभिषके मनु सिंघवी की मांगों को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
यह भी पढ़ें- फ्लोर टेस्ट में वोट देने की मिले इजाजत, जेल में बंद नवाब मलिक-अनिल देशमुख पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
ऐसे में अब यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आज ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) इस्तीफा दे सकते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों और स्टाफ को धन्यवाद दिया था. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उद्धव ठाकरे ने अपना इस्तीफा तैयार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Cabinet का फैसला- औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम हुआ धराशिव
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Maharashtra: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कल ही होगा फ्लोर टेस्ट