डीएनए हिंदी: अजित पवार की बगावत के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. अजित पवार और पार्टी चीफ शरद पवार ने बुधवार को अलग-अलग मीटिंग कर विधायकों की एकजुटता की ताकत दिखाई. इस दौरान अजित पवार ने NCP पर दावा करते हुए कहा कि उनके पास 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है. अजित के इस दावे पर पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने पलटवार किया है. शरद पवार ने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं, किसी को राकांपा का चिह्न नहीं छीनने देंगे.
शरद पवार ने मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीपी ने पिछले 24 साल में महाराष्ट्र में मजबूत नेतृत्व तैयार किया है. चिंता की कोई बात नहीं है, हम किसी भी हालत में पार्टी और उसके चुनाव चिह्न को नहीं छीनने देंगे. अजित पवार पर इशारे में बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि अगर आप किसी चीज से खुश नहीं थे तो बात कर सकते थे. बातचीत से रास्ता निकाला जा सकता था. शरद पवार ने अजित को साफ चेतावनी दी कि अगर कोई गलत काम किया तो वह सजा भुगतने को तैयार रहें.
ये भी पढ़ें- 'आपकी उम्र 83 साल हो गई, रिटायर क्यों नहीं होते?' अजित ने चाचा शरद पवार से पूछा सवाल
शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार द्वारा बुलाई गई बैठक से जुड़े मंच पर खुद की तस्वीर लगे होने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जो लोग उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं वो जानते हैं कि उनके पास कुछ और नहीं है. उन्होंने यहां चव्हाण सेंटर में राकांपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उनकी इस बैठक में पार्टी के करीब एक दर्जन विधायक पहुंचे थे. राकांपा के कुल विधायकों की संख्या 53 है. पवार ने भाजपा के साथ जाने को लेकर अपने भतीजे अजित पवार की आलोचना की और कई बातों का उल्लेख किया. उनका कहना था, ‘‘कुछ दिनों पहले उन्होंने (अजित पवार) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का यह कहते हुए उपहास उड़ाया था कि इतने वर्षों में ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा था. लेकिन अब वे शिंदे के साथ चले गए हैं.’ पवार ने 1999 में राकांपा के गठन के समय जनता के साथ अपने जुड़ाव को याद करते हुए कहा, ‘‘आज हम भले ही सत्ता में न हों, लेकिन लोगों के दिल में हैं.’
PM मोदी पर साधा निशाना
शरद पवार ने इस दौरान बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि NCP ने 70 लाख करोड़ का स्कैम किया है. प्रधानमंत्री ने एनसीपी पर कई कमेंट किए. शरद पवार ने पूछा कि अगर NCP भ्रष्ट पार्टी है तो उसे सरकार में क्यों शामिल किया? एनसीपी चीफ ने कहा कि जो लोग बीजेपी के साथ गए उनको इतिहास याद करना चाहिए. पंजाब से लेकर आंध्र प्रदेश तक जिसने बीजेपी के साथ गठबंधन किया वह बाहर हो गया. बीजेपी गठबंधन वाली पार्टी को बर्बाद कर देती है.
इसे भी पढ़ें- Maharashtra Live Updates: किसकी होगी NCP? शरद पवार की मीटिंग में आए सिर्फ 13 विधायक, दल बदल कानून से बच जाएंगे अजित पवार?
'जो शिवसेना के साथ हुआ, वही NCP के साथ हो रहा'
पवार ने कहा कि जो एक साल पहले शिवसेना के साथ हुआ था वही आज एनसीपी के साथ हो रहा है. बीजेपी पार्टियों को तोड़ने पर जुटी है. नागालैंड में बीजेपी के समर्थन करने को लेकर भी शरद पवार ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि नागालैंड का उदाहरण महाराष्ट्र में देना ठीक नहीं है. क्योंकि वहां सीमाई राज्यों में स्थिरता के लिए एनसीपी बीजेपी के साथ गई. दरअसल, अजित पवार ने सवाल उठाया था कि अगर नागालैंड में एनसीपी भाजपा का समर्थन कर सकती है तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'चिंता की बात नहीं, NCP का सिंबल नहीं छीनने दूंगा', अजित को शरद पवार की खुली चुनौती