डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (MVA) सरकार के संकट में होने के बीच, NCP के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार को गिराने की तीसरी बार कोशिश की गई है, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना के "आतंरिक" मामले को संभाल लेंगे. MVA के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले पवार ने कहा कि सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी और उन्होंने राज्य में सरकार गिरने की स्थिति में भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की संभावना को खारिज कर दिया.

उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्षी दलों के एक संयुक्त उम्मीदवार के चयन को लेकर विपक्ष की बैठक में भाग लेने के तत्काल बाद मुंबई रवाना होंगे और ठाकरे से मुलाकात करें.। पवार ने संवाददाताओं से कहा, "गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है और सभी को ठाकरे के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है." उन्होंने कहा, "यह राकांपा का आंतरिक मामला नहीं है. यह शिवसेना का आंतरिक मुद्दा है और वे स्थिति का आकलन करने के बाद हमें सूचित करेंगे."

पढ़ें- Maharashtra Political Crisis Live: क्या गिर जाएगी ठाकरे सरकार? दिल्ली से मुंबई रवाना हुए पवार

बार-बार सवाल किए जाने पर पवार ने दोहराया कि यह शिवसेना का आंतरिक मामला है और पार्टी जो भी फैसला करेगी, "हम उसके साथ रहेंगे."

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में 'क्रॉस वोटिंग' की आशंका के बीच, मतदान के एक दिन बाद राज्य के मंत्री एवं शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे और कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है और वे गुजरात के सूरत में डेरा डाले हुए हैं> ऐसे में ठाकरे सरकार संकट में प्रतीत हो रही है. शिंदे ने अपने रुख के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी का इस राजनीतिक घटनाक्रम से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि यदि शिंदे से भाजपा को राज्य में सरकार बनाने का कोई प्रस्ताव मिलता है तो वह 'उस पर यकीनन विचार करेंगे."

पढ़ें- क्या महाराष्ट्र में गिर जाएगी महाविकास अघाड़ी सरकार? कांग्रेस के ये नेता दे सकते हैं इस्तीफा

पवार ने संवाददाताओं से कहा, "महाराष्ट्र में जो कुछ हुआ, पिछले ढाई साल में ऐसा तीसरी बार हुआ है. मुझे याद है कि जब उद्धव ठाकरे सरकार का गठन हो रहा था, हमारे कुछ विधायकों को हरियाणा में रखा गया था, लेकिन बाद में वे वहां से लौटे और सरकार बनाई." उन्होंने कहा, "सरकार के गठन के बाद ढाई साल से यह अच्छे से काम कर रही है. कल (विधान परिषद का) चुनाव हुआ. जहां तक राकांपा की बात है... तो राकांपा का एक भी मत किसी अन्य के पक्ष में नहीं पड़ा."

पवार ने कहा, "हमारे मोर्चे का एक उम्मीदवार मत कम रह जाने के कारण चुनाव नहीं जीत सका." उन्होंने कहा कि अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करना अन्य राजनीतिक दल का दायित्व था. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ होती है और इसमें कुछ नया नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर चर्चा की जाएगी कि चुनाव में ऐसा क्यों हुआ और इससे बचने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे 17 विधायकों के साथ नॉट रीचेबल? उद्धव सरकार की बढ़ीं मुश्किलें 

मुख्यमंत्री बनाए जाने की शिंदे की कथित मांग के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, "केवल आपने मुझे यह बताया है. मैं नहीं जानता कि क्या उन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने के बारे में किसी से बात की. हम तीनों दलों के बीच यह आपसी समझ है कि मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना का नेता बैठेगा और उप मुख्यमंत्री NCP का होगा."

पवार ने कहा कि ठाकरे ने अपने दल की एक बैठक बुलाई है और इसके बाद "हम उनसे बात करेंगे."

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने शिंदे से बात की है, पवार ने कहा, "मैंने किसी से बात नहीं की है. मुझे यह भी नहीं पता कि वे कहां ठहरे हुए हैं." उन्होंने कहा कि राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि जब तक शिवसेना से इस बारे में कोई दिशा-निर्देश न नहीं मिल जाता कि असल मुद्दा क्या है और इसे कैसे हल करना है, तब तक इस पर कोई कदम उठाना उचित नहीं होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maharashtra Political Crisis Sharad Pawar Reaction on Eknath Shinde
Short Title
Maharashtra Political Crisis: क्या पवार फिर दिखाएंगे पावर?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sharad Pawar
Date updated
Date published
Home Title

Maharashtra Political Crisis: क्या पवार फिर दिखाएंगे पावर? एकनाथ शिंदे पर कही बड़ी बात