डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के सियासी संकट का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना की अर्जी मंजूर कर ली है. शाम 5 बजे सुप्रीम कोर्ट इस केस की सुनवाई करने वाला है. शिवसेना का सुप्रीम कोर्ट में पक्ष कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी रख रहे हैं. 

एकनाथ शिंदे गुट के वकील नीरज किशन कौल ने शिवसेना की अर्जी का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सत्र बुलाना और फ्लोर टेस्ट कराना यह सदन का मामला है. कोर्ट को इसमें दखल नहीं देना चाहिए.  शाम 3 बजे तक हर पक्ष की अर्जी की कॉपी पक्षकारों को मुहैया करा दी जाएगी.

Maharashtra: Eknath Shinde के साथ सरकार बनाने को तैयार है भाजपा? सुधीर मुनगंटीवार ने कही यह बात

कल का दिन महाराष्ट्र में बेहद अहम

गुरुवार का दिन महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है. राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी (Bhagar Singh Koshyari) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को चिट्ठी लिखकर बहुमत साबित करने को कहा है.

Shiv Sena नेता संजय राउत का बागियों पर तंज- कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में


फ्लोर टेस्ट से गुजरेगी उद्धव ठाकरे सरकार

महाराष्ट्र में अल्पमत में आई उद्धव ठाकरे सरकार को फ्लोर टेस्ट से गुजरना होगा. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए उद्धव ठाकरे सरकार से कहा है कि कल सदन में बहुमत साबित करें. गुरुवार सुबह 11 बजे विधानसभा का सत्र शुरू होगा और शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट पूरा करने को कहा गया है.

गुवाहाटी से गोवा पहुंचेंगे विधायक

एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक  गुवाहाटी से गोवा पहुंच रहे हैं. सभी विधायक गोवा में एक रात रुककर कल सुबह सभी 11 बजे से पहले महाराष्ट्र विधान भवन पहुंचेंगे और विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maharashtra political crisis SC agrees to hear Shiv Sena plea against floor test today
Short Title
फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना की अर्जी मंजूर, आज शाम सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सुप्रीम कोर्ट में सेम सेक्स मैरिज पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.
Caption

सुप्रीम कोर्ट में सेम सेक्स मैरिज पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.

Date updated
Date published
Home Title

Maharashtra Crisis: फ्लोर टेस्ट पर उद्धव ठाकरे सरकार को बड़ी राहत, आज शाम सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई