डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार पर खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के घर के बाहर उनके समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं, जिस पर लिखा गया है, 'तेरा घमंड तो 4 दिन का है पगले, हमारी बादशाही तो खांदानी है.' इससे पहले सामना में जमकर बीजेपी पर हमला बोला गया.
गुवाहाटी पहुंचे शिंदे के साथ 40 विधायक
महाराष्ट्र में बगावत के बाद उद्धव ठाकरे की सरकार खतरे में है. इस बीच एकनाथ शिंदे के साथ 40 विधायक सूरत से काफी दूर गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि गुवाहाटी के एक मशहूर होटल में उन्हें ठहराया गया है. थोड़ी देर में सीएम हिमंता बिस्वा सरमा भी होटल में शिंदे समेत सभी विधायकों से मुलाकात करने वाले हैं. बीजेपी नेता संजय कुटे को इस पूरे घटनाक्रम पर नियंत्रण की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः क्या कुर्सी बचा पाएंगे उद्धव? 1 बजे कैबिनेट बैठक में कर सकते हैं बड़ा ऐलान
राज्यपाल को भेज सकते हैं समर्थन की चिट्ठी
जानकारी के मुताहिक एकनाथ शिंदे के साथ 40 विधायक हैं. माना जा रहा है कि वह आज राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी भेज सकते हैं. बताया जा रहा है कि राज्यपाल को एकनाथ शिंदे चिट्ठी भेज सकते हैं. इस बीच उद्धव ठाकरे ने खुद शिंद को मनाने की कोशिश मंगलवार को की थी लेकिन बात नहीं बन सकी. शिंदे के साथ 35 विधायक शिवसेना के ही हैं. इसके अलावा, निर्दलीय और छोटे दलों का भी समर्थन है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस और एनसीपी के कुछ विधायक भी शिंदे के संपर्क में है और अब चमत्कार ही उद्धव सरकार को बचा सकती है.
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Political Crisis: मुंबई-सूरत से दूर गुवाहाटी क्यों भेजा गया बागियों को?
महाराष्ट्र की सत्ता में क्या कहते हैं बहुमत के आंकड़े?
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 145 है. कुल विधायकों की संख्या 287 है. शिवसेना विधायक रमेश लटके का हाल ही में निधन हो गया था. अब बहुमत का आंकड़ा 144 है. शिवसेना गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के अलावा 29 विधायकों का एक समूह बहुत प्रभावित है. इस समूह में कुछ छोटे दल हैं तो कुछ निर्दलीय विधायक भी हैं. राज्य की सत्ता में कायम रहने के लिए फिलहाल इन विधायकों की अहम जरूरत है.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र की राजनीति में जारी सियासी घमासान के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. भगत सिंह कोश्यारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नया मोड़ आ गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Maharashtra: तेरा घमंड तो 4 दिन का है पगले... संजय राउत के घर के बाहर लगे पोस्टर