डीएनए हिंदी: Maharashtra Political Crisis अभी खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है. हालांकि कांग्रेस पार्टी और एनसीपी ने राज्य में उद्धव ठाकरे की सरकार को समर्थन देते रहने और संकट में उनके साथ खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है लेकिन दोनों ही दल शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के उस बयान से नाराज मालूम पड़ते हैं, जिसमें उन्होंने विधायकों के चाहने पर महा विकास अघाड़ी से अलग होने की बात कही थी.
NCP नेताओं की बैठक के बाद अजित पवार से जब संजय राउत के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे इस बारे में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात करेंगे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, "मैंने उद्धव ठाकरे को उनके बुधवार शाम के सार्वजनिक संबोधन में इस तरह बोलते नहीं सुना है. मुझे आश्चर्य होगा अगर उद्धव ठाकरे 24 घंटे से भी कम समय में इस तरह पलट जाते हैं. मुझे नहीं लगता कि ठाकरे ऐसा करेंगे. यह भी स्पष्ट नहीं है कि राउत का बयान शिवसेना का आधिकारिक रुख दर्शाता है या नहीं."
पढ़ें- Maharashtra में जल्द बनेगी नई सरकार! 4-5 दिन में प्रक्रिया होगी पूरी
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम अंत तक उद्धव ठाकरे के साथ खड़े हैं. हम सियासी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि सभी दलों की MVA सरकार को बचाने की जिम्मेदारी है, पता नहीं कयों संजय राउत ने ऐसा बयान दिया.NCP के नेता छगन भुजबल ने कहा कि हम सीएम उद्धव ठाकरे के साथ खड़े हैं और अंतिम क्षण तक उनका समर्थन करेंगे. हमारे पास सरकार के लिए नंबर हैं क्योंकि शिवसेना के किसी विधायक ने इस्तीफा नहीं दिया है और न ही शिवसेना ने किसी को पार्टी से निष्कासित किया है.
Viral Video: Uddhav Thackeray तुझे क्या लगता है... Kangana Ranaut ने पहले ही कर दी थी ये भविष्यवाणी
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि भाजपा अस्थिरता पैदा करना चाहती है और शिवसेना को खत्म करना चाहती है ताकि वह बीएमसी चुनाव में नंबर 1 पार्टी बन सके. इस ऑपरेशन को दिल्ली से चलाया जा रहा है. देवेंद्र फडणवीस निर्देश और लॉजिस्टिक सपोर्ट लेने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिवसेना आंतरिक कलह का सामना कर रही है और इसे ठीक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शिवसेना के अंदरूनी मामले पर उनकी पार्टी कुछ नहीं कहेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sanjay Raut के बयान पर उद्धव ठाकरे से बात करूंगा- अजित पवार