नडीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) का राजनीतिक संकट (Political Crisis) खत्म होता नजर नहीं आ रहा है.राजधानी में कानून व्यवस्था (Law and Order) को लेकर बढ़ती चुनौती को देखते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने धारा 144 लगा दिया है. अब 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर रोक लगा दी गई है.
मुंबई पुलिस का यह आदेश 10 जुलाई तक लागू रहेगा. शिवसेना के समर्थक बागी विधायकों पर दबाव बना रहे हैं. हंगामे की स्थिति से निपटने के लिए राज्य पुलिस ने यह आदेश लागू किया है.
Zee sammelan 2022: नितिन गडकरी ने बताया महाराष्ट्र सरकार का 'भविष्य', बोले- साथ आए बीजेपी-शिवसेना तो खुशी होगी
पुणे में भी धारा 144 लागू है. पुणे शिवसेना के बागी विधायक और दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे का गढ़ है. नया आदेश 30 जून से जिले में लागू होगा. अब जिले में किसी भी तरह की सियासी गतिविधि और नारेबाजी की इजाजत नहीं दी जाएगी.
आखिर चल क्या रहा है महाराष्ट्र में, 7 Point में जानें प्रदेश में आए राजनीति भूचाल की पूरी डिटेल
पुणे में शिवसैनिकों का हंगामा
पुणे में शिवसैनिकों ने जमकर उत्पात मचाया है. पुणे में शिवसैनिकों ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायक तानाजी सांवत के दफ्तर में तोड़फोड़ की है. दफ्तर पर हुए हमले के बाद वहां अफरातफरी का माहौल देखा जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुंबई में बढ़ा सियासी संकट, धारा 144 लागू, बागी विधायकों के खिलाफ हिंसक हो रहे शिवसैनिक