डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार के बगावत के बाद राजनीतिक भूचाल आया हुआ है. अजित पवार एनसीपी के 8 विधायकों के साथ महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए. उन्होंने रविवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. अजित पवार का कहना है कि एनसीपी के सभी विधायक उनके साथ हैं. वहीं, एनसीपी का दावा है कि अजित के पास 36 विधायक भी नहीं हैं. इस बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने बागी नेताओं पर एक्शन लेना शुरू कर दिया. पार्टी प्रमुख ने अजित पवार के साथ मंत्री पद की शपथ लेने वाले 8 विधायकों पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. वहीं, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को भी पार्टी से निकाल दिया है.
शरद पवार ने कहा कि मुझसे बगावत करने वाले नेता पहले भी चुनाव हार चुके हैं. उन्होंने अजित पवार के साथ गए विधायकों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि उनके पास अभी भी वक्त है. वो चाहें तो वापस पार्टी में आ सकते हैं. वरना में पूरा खेल 3 महीने में बदल दूंगा.
शरद पवार ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
एनसीपी के एक्शन के बाद अजित पवार तेवर नरम पड़ गए हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमने महाराष्ट्र की भलाई के लिए यह फैसला लिया है. जब उनसे पूछा गया कि एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. इस पर अजित पवार ने कहा, 'क्या आप भूल गए हैं कि शरद पवार ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.'
लालू यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'शरद पवार एक हकीकत हैं और ताकत हैं और पीएम मोदी ने उन्हें हिलाने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं होगा. सब कुछ विफल हो जाएगा.'
#WATCH | "Sharad Pawar 'ek haisiyat hein aur takat hein' and PM Modi tried to shake him, but nothing will happen, everything will fail": RJD leader Lalu Yadav pic.twitter.com/AFLWzzt2JY
— ANI (@ANI) July 3, 2023
प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे NCP से निकाला
शरद पवार ने एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और सांसद सुनील तटकरे को पार्टी से निष्कासित कर दिया. दोनों ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बगावत में साथ दिया था. शरद पवार ने ट्वीट किया, ‘मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी विरोधियों गतिविधियों की वजह से सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश देता हूं.'
अजित गुट के एक सांसद और दो विधायकों का यू-टर्न
अजित पवार के शपथ के दौरान मौजूद रहने वाले एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि वह शरद पवार के साथ हैं. अमोल के अलावा अजित गुट के दो विधायकों ने भी घर वापसी कर ली है. एनसीपी के विधायक दिलीप मोहिते पाटिल (Dilip Mohite Patil) ने दावा किया कि अजित पवार ने उन्हें कुछ बताए बिना धोखे से हस्ताक्षर लिए थे, हम उनके इस कदम से सहमत नहीं हैं.
घर से निकले शरद पवार
रविवार को जब यह पूरा घटनाक्रम हुआ तो शरद पवार पुणे में अपने घर पर ही थे. मुंबई में अजित पवार के घर पर हुई बैठक में सुप्रिया सुले गई थीं लेकिन वह बीच में ही मीटिंग से निकल गईं. इसी के बाद अजित पवार 8 और विधायकों के साथ राजभवन गए और शपथ ले ली. आज भी शरद पवार पुणे में ही थे लेकिन अब वह अपने घर से निकल चुके हैं. शरद पवार ने कहा था कि वह सोमवार को सार्वजनिक मीटिंग करेंगे.
यह भी पढ़ें- 'हम लोगों के पास जाएंगे, वो बताएंगे पार्टी किसकी', NCP पर अजित के दावे पर बोले शरद पवार
एनसीपी की यूथ विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया दूहान ने कहा, 'यह उनका (अजित पवार गुट का) निजी फैसला है और इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि पूरी पार्टी पवार साहब के पीछे खड़ी है. बिना पावर साहब के कोई एनसीपी है ही नहीं. पूरा देश और महाराष्ट्र के लोग पवार साहब के साथ मजबूती से खड़े हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'पार्टी में वापस आने का अब भी मौका, वरना 3 महीने में बदल दूंगा पूरा खेल', अजित गुट को शरद पवार की चेतावनी