डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में सियासी संग्राम मचा हुआ है. राज्य में उद्धव ठाकरे की सरकार गिरेगी या बच जाएगी इसपर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. शिवसेना के सीनियर नेता एकनाथ शिंदे 20 से ज्यादा विधायकों के साथ सूरत के एक होटल में हैं. शिवसेना आलाकमान की अभी तक उनसे कोई बातचीत नहीं हो पाई है. शिवसेना का एक डेलिगेशन उनसे मिलने के लिए सूरत के होटल पहुंचा था लेकिन उसकी भी एकनाथ शिंदे से कोई बातचीत नहीं हुई है.

इस बीच एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा है कि वो सत्ता के लिए कभी धोखा नहीं देंगे. एकनाथ शिंदे ने कहा, "हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं... बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है.. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे." महाराष्ट्र की सरकार में मंत्री और एनसीपी के नेता जयंत पाटिल ने कहा कि हम जानते हैं कि एकनाथ शिंदे कुछ विधायकों के साथ सूरत में हैं. मुझे नहीं लगता कि शिव सैनिक शिवसेना प्रमुख के खिलाफ कुछ करेंगे. मुझे विश्वास है, सीएम उद्धव ठाकरे सभी विधायकों को एकजुट रखेंगे. सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं.

पढ़ें- क्या महाराष्ट्र में गिर जाएगी महाविकास अघाड़ी सरकार? कांग्रेस के ये नेता दे सकते हैं इस्तीफा

भाजपा का क्या है रुख?
महाराष्ट्र में भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि राज्यसभा और एमएलसी चुनावों के लिए बीजेपी को निर्दलीय और छोटे राजनीतिक दलों का समर्थन मिला. हमारी जानकारी के अनुसार, एकनाथ शिंदे और 35 विधायक जा चुके हैं. इसका मतलब है कि तकनीकी रूप से राज्य सरकार अल्पमत में है लेकिन व्यावहारिक रूप से सरकार को अल्पमत में होने में कुछ समय लगेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसी कोई स्थिति नहीं है जो अविश्वास प्रस्ताव के लिए विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग करें. 18 जुलाई से विधानसभा का सत्र शुरू होगा और फिर हम इस पर गौर करेंगे.

Live Updates

17.00- अन्य चार से पांच विधायक शिंदे समूह में शामिल होंगे. कुल मिलाकर शिंदे समूह के विधायकों की संख्या 40 तक पहुंच जाएगी- सूत्र

17.01- कांग्रेस के सभी विधायक माननीय प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता के संपर्क में हैं- सूत्र

17.03- हमारी सरकार महाराष्ट्र में मजबूत है, सभी कांग्रेस विधायक, और हमारा गठबंधन दृढ़ है। जहां तक शिवसेना का सवाल है तो उनके मुखिया उद्धव ठाकरे सफलतापूर्वक समाधान निकालेंगे- दीपेंदर हुड्डा

17.04- मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में सरकार स्थिर है, चिंता की कोई बात नहीं है। महाराष्ट्र सरकार अपना पूरा कोर्स पूरा करेगी- सचिन पायलट

17.05- शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर और रवि पाठक सूरत के ले मेरिडियन होटल पहुंचे, जहां शिवसेना के कुछ नेता ठहरे हुए हैं.

17.06- कांग्रेस के सभी विधायक प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट के संपर्क में हैं और विधायकों के नहीं पहुंचने की जो भी खबर है वह पूरी तरह निराधार है. बालासाहेब थोराट के कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से इस्तीफे से जुड़ी खबर भी गलत है क्योंकि वह अपने आवास से ही पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं- महाराष्ट्र कांग्रेस

17.07- हमारा गठबंधन शिवसेना के साथ है, उनके घर में जो हो रहा है वह शिवसेना की जिम्मेदारी है और उद्धव ठाकरे इस पर गौर करेंगे. हमारी सरकार (महाराष्ट्र में) जारी रहेगी... भाजपा भी सरकार नहीं बना सकती, वे अस्थिरता पैदा करने के लिए कुछ लोगों को खरीद सकते हैं लेकिन सफल नहीं होंगे. महाराष्ट्र में जिस तरह से सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है, उससे पता चलता है कि बीजेपी सत्ता की भूखी है.- हरीश रावत

17.08- मुझे सुबह पता चला कि कुछ विधायक सूरत आए हैं। मैं उनमें से किसी से नहीं मिला, लेकिन जिस तरह से बीजेपी को राज्यसभा और एमएलसी चुनावों में वोट मिले, उससे पता चलता है कि विधायक (महा विकास अघाड़ी के) नाराज हैं- भागवत कराद

17.10- वर्तमान घटनाक्रम से यह स्पष्ट नहीं है कि क्या हो रहा है. मुझे लगता है कि स्थिति पर नज़र रखना महत्वपूर्ण है- सुप्रिया सुले

17.30- शिवसेना नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल से मुलाकात की और उन्हें एक पत्र सौंपा जिसमें एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता के पद से हटाने और उनकी जगह अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता बनाने का अनुरोध किया गया था.

18.10- शरद पवार नई दिल्ली से मुंबई रवाना.

18.15- एनसीपी नेता छगन भुजबल सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने वर्षा बंगले पर पहुंचे.

18.30- एकनाथ शिंदे से मिलकर निकले शिवसेना के नेता मिलिंद नार्वेकर.

18.40- हमारे विधायकों को किडनैप कर गुजरात ले गए. एकनाथ शिंदे हमारे पुराने साथी, हमारे मित्र और भाई है. सालों-साल का रिश्ता इतना आसानी से खत्म नहीं होगा- संजय राउत

19.00- एकनाथ शिंदे ने 15 मिनट तक उद्धव ठाकरे से की बात. हिंदुत्व के मुद्दे पर नाराजगी जताई. विधायक नार्वेकर ने कराई बात.

19.15- कांग्रेस विधायकों की बैठक से गायब रहे 14 MLA. कल सुबह फिर होगी विधायकों की बैठक. आज बैठक में 30 विधायक रहे मौजूद.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे 17 विधायकों के साथ नॉट रीचेबल? उद्धव सरकार की बढ़ीं मुश्किलें 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maharashtra Political Crisis latest Live Updates Eknath Shinde Uddha Thackeray Uddhav Thackeray Sharad Pawar
Short Title
Maharashtra Political Crisis Live: क्या गिर जाएगी ठाकरे सरकार?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
महाराष्ट्र में गिरेगी सरकार?
Caption

महाराष्ट्र में गिरेगी सरकार?

Date updated
Date published
Home Title

Maharashtra Political Crisis Live: कांग्रेस के 14 विधायक बैठक से गायब, कल फिर होगी मीटिंग