डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम (Maharashtra Political Crisis) लगातार बदलता जा रहा है. देर रात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकारी आवास खाली कर मातोश्री पहुंच गए. इससे पहले उन्होंने इमोशनल कार्ड खेलते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना का अगर कोई भी विधायक मुझसे कह दे तो मैं मुख्यमंत्री पद से  इस्तीफा दे दूंगा लेकिन कोई मेरे साथ धोखा न करे. अगर कोई शिवसैनिक सीएम बनता है तो मुझे खुशी होगी. हालांकि बागी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अभी भी पुरानी मांग पर अड़े हैं. वह किसी भी हालत में कांग्रेस और एनसीपी का साथ देने के लिए तैयार नहीं हैं. 

बीजेपी कर सकती है सरकार बनाने का दावा
महाराष्ट्र में बीजेपी आज राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. देवेद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी राज्यपाल को विधायकों की लिस्ट दे सकती है. साथ ही पार्टी अपने विधायकों के साथ बैठक भी कर सकती है. बीजेपी अपने 106 विधायकों और दूसरे निर्दलीय विधायकों का समर्थन एकजुट रखने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ेंः फडणवीस से नजदीकी, फायर ब्रांड नेता, BJP के निशाने पर 2019 से ही थे एकनाथ शिंदे

शिवसेना के दो और विधायक गुवाहाटी पहुंचे
बुधवार को शिवसेना के दो और विधायक बागी हो गए. पार्टी विधायक गुलाबराव पाटील और योगेश कदम भी बागी विधायकों के पास गुवाहाटी पहुंच गए हैं. मालूम हो कि गुलाबराव पाटील 21 जून को उद्धव ठाकरे की बैठक में भी शामिल हुए थे. सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे गुट ने दो-तिहाई का आंकड़ा छू लिया है. 34 विधायकों के साइन वाले लेटर को उन्होंने पहले ही विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को भेजा है. इस लेटर में उन्होंने खुद को विधायकों का नेता चुने जाने की जानकारी दी है. 34 विधायकों के समर्थन वाले लेटर के बाद शिवसेना के 3 और विधायक एकनाथ के गुट में शामिल हुए हैं, जिसका मतलब यह हुआ है कि यह आंकड़ा 37 तक पहुंच गया है. अभी कुछ और विधायकों के एकनाथ शिंदे से संपर्क में होने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Political Crisis: सरकारी आवास से मातोश्री पहुंचे ठाकरे, सूरत के लिए निकले दो और शिवसेना विधायक

उद्धव का व्हिप, शिंदे ने नियुक्त किया चीफ व्हिप
महाराष्ट्र में जारी उठापटक के बीच उद्धव ठाकरे ने अपने सभी बागी विधायकों को व्हिप जारी कर दिया. इसमें कहा गया कि शाम (बुधवार) पांच बजे सीएम आवास पर बैठक है, अगर कोई विधायक इसमें शामिल नहीं हुआ तो मान लिया जाएगा कि वह पार्टी छोड़ना चाहता है. वहीं एकनाथ शिंदे ने भरत गोगावले को शिवसेना विधायक दल का चीफ व्हिप नियुक्त कर शिवसेना के मूल मुख्य सचेतक सुनील प्रभु की नियुक्ति को रद्द कर दिया है. इसी के साथ ही शिंदे ने सुनील प्रभु के शिवसेना विधायक दल की बैठक बुलाने के आदेश को कानूनी रूप से अवैध करार दिया है. 

ये भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे ने छोड़ा CM आवास, इस्तीफे की अटकलें तेज!
 
एनसीपी की अहम बैठक आज
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को सीएम उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात की थी. करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा हुई. आज शरद पवार पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. एनसीपी फिलहाल अपने विधायकों को टूटने से बचाने के प्रयास कर रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maharashtra Political Crisis BJP can claim to form government today
Short Title
आज बीजेपी कर सकती है सरकार बनाने का दावा, NCP की भी अहम बैठक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Devendra Fadnavis
Caption

Devendra Fadnavis

Date updated
Date published
Home Title

Maharashtra Political Crisis: आज बीजेपी कर सकती है सरकार बनाने का दावा, NCP की भी अहम बैठक