महाराष्ट्र में सरकार गठन (Maharashtra Government Formation) की कोशिशें तेज हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक 4 को शपथ ग्रहण हो सकता है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. महाराष्ट्र पर सीएम और डिप्टी सीएम के साथ मंत्रालयों के बंटवारे के लिए दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के घर पर अहम बैठक हुई है. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजित पवार सोमवार की शाम दिल्ली पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि यहां उनकी पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ अहम बैठक होने वाली है. एकनाथ शिंदे के भी दिल्ली आने की चर्चा है. बीजेपी ने विजय रुपानी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
एकनाथ शिंदे की भी दिल्ली पहुंचने की चर्चा
एकनाथ शिंदे के भी दिल्ली पहुंचने की चर्चा है. मुंबई में महायुति की अहम बैठक हुई है जिसके बाद तीनों दलों के शीर्ष नेताओं को दिल्ली तलब किया गया है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के तेवर पहले से ढीले हुए हैं. वह बेटे श्रीकांत को डिप्टी सीएम बनाने के लिए बीजेपी हाईकमान से बात कर सकते हैं. बीजेपी ने विजय रुपानी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. बताया जा रहा है कि विभागों को लेकर अब तक सहमति नहीं बनी है और शिंदे गृह विभाग के लिए अड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Kisan Andolan: नोएडा कूच कर रहे किसान, Delhi-Noida बॉर्डर पर लगा लंबा जाम
4 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार को महाराष्ट्र में विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नेता चुना जाएगा. बुधवार (4 दिसंबर) को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. शपथ ग्रहण में पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की चर्चा है. चुनाव नतीजे आने के 10 दिन बाद तक सरकार गठन नहीं होने को लेकर विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हैं.
यह भी पढ़े: AAP में शामिल हुए अवध ओझा, UPSC की कोचिंग के बाद सियासत के मैदान में आजमाएंगे किस्मत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra में 4 को होगा शपथ ग्रहण, दिल्ली में फडणवीस और अजित पवार की अहम बैठक