महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां पर एख चारपहिया चालक ने गुस्से में आकर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल हैं. ये घटना महाराष्ट्र के लातूर की है. जहां हाईवे पर एक फोर व्हीलर चालक ने पहले लापरवाही से गाड़ी चलाकर टू व्हीलर को साइड मार दिया.
जब मोटरसाइकिल चालक ने लापरवाही से फोरव्हीलर चलाने वाले का विरोध किया तो चारपहिया वाले ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि टू व्हीलर काफी दूर तक घिसटती चली गई. इस हादसे में बाइक सवार और उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गए, जबकि पत्नी और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर के दिन रात को 8 बजे सादिक शेख अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ लातूर की ओर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि फोरव्हीलर चालक शराब के नशे में चूर था. सूचना पाते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.
ये भी पढ़ें-Mumbai Metro News: मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे PM Modi, जानें कितना होगा किराया
औसा शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर सुनील रजीतवाड ने कहा कि 29 सितंबर के दिन रात को 8 बजे के करीब घटना हुई. इस घटना के बाद जांच करते हुए हमने फोर व्हीलर गाड़ी में सवार दिगंबर पाटोळे, कृष्णा वाघे, बसवराज धोत्रे, मनोज माने और मुदामे सहित 5 आरोपियों के खिलाफ औसा शहर के पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर ली.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इतना भी कैसा गुस्सा, कार ठीक से चलाने को कहा तो बाइक सवार पर ही चढ़ा दी गाड़ी, 2 की मौत