महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने 2024 के लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर अपने विचार साझा किए हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि 'अबकी बार 400 पार' के नारे ने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के बीच एक तरह का डर का माहौल पैदा कर दिया था. शिंदे का मानना है कि इस नारे की वजह से कार्यकर्ता थोड़ी सी आराम की स्थिति में चले गए. इससे चुनावी रणनीति पर खासा असर पड़ा है.

'कार्यकर्ता हो गए थे रिलैक्स'
शिंदे ने मई 2024 के एक इंटरव्यू में दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशीप में एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतेगा. यह नारा बीजेपी और एनडीए के अन्य नेताओं ने भी जोर-शोर से अपनाया गया था. लेकिन जब चुनावी नतीजे सामने आए, तो बीजेपी 240 सीटों तक सीमित रह गई, हालांकि एनडीए 293 सीटों के साथ तीसरी बार सत्ता में आने में सफल रहा. शिंदे ने कहा कि इस नारे से जनता के बीच एक शक पैदा हो गया और कार्यकर्ता भी कुछ हद तक रिलैक्स हो गए थे.

'लोकसभा और विधानसभा चुनावों का अंतर'
शिंदे ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मुद्दे और तर्ज अलग होते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव अधिकतर स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित होते हैं, जबकि केंद्र के मुद्दे वहां कम भूमिका निभाते हैं.


ये भी पढ़ें: स्कूल Teacher ने क्यों निकलवाए लड़कियों के अंडरवियर और सैनिटरी पैड, भड़क गया हाई कोर्ट 


'शिवसेना विभाजन पर शिंदे की सफाई'  
शिंदे ने शिवसेना में विभाजन और विधायकों को गुवाहाटी के होटल में ठहराने को लेकर भी सफाई दी. उन्होंने इसे अपनी रणनीति का हिस्सा बताया और कहा कि उन्होंने यह फैसला छिपकर नहीं, बल्कि खुलेआम लिया था. इसके अलावा, उन्होंने पार्टी में विभाजन और शिवसेना विधायकों को गुवाहाटी के होटल में ठहराने से जुड़े सवालों पर भी खुलकर अपने विचार साझा किए. उन्होंने इस निर्णय को अपनी रणनीति का हिस्सा बताया और स्पष्ट किया कि उन्होंने यह कदम छिपकर नहीं बल्कि खुलेआम उठाया था. शिंदे ने कहा, 'नेता का कर्तव्य है कि वह कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझे.' 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

 

Url Title
maharashtra news abki baar 400 par slogan made party workers relaxed says cm eknath shinde
Short Title
Maharastra CM Eknath Shinde का बयान: 'अबकी बार 400 पार' ने बनाया डर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maharashtra CM Eknath Shinde
Caption

Maharashtra CM Eknath Shinde

Date updated
Date published
Home Title

Maharastra CM Eknath Shinde का बयान: 'अबकी बार 400 पार' ने बनाया डर, रणनीति पर दी सफाई

Word Count
366
Author Type
Author