महाराष्ट्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए तैयारियों जारों पर हैं. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) प्रदेश के नए सीएम होंगे और उनके शपथ ग्रहण में कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत कर सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले कार्यक्रम में सीएम के साथ अजित पवार और एकनाथ शिंदे भी शपथ लेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के सीएम इस समारोह का हिस्सा हो सकते हैं. जानें शपथ ग्रहण से जुड़ी हर डिटेल.
40,000 हजार लोग होंगे शपथ समारोह का हिस्सा
साउथ मुंबई के आजाद नगर मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. सीएम के तौर पर देवेंद्र फडणवीस शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस समारोह में सिर्फ सीएम और डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे. मंत्रीमंडल के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम अगले हफ्ते राजभवन में हो सकता है. मुंबई में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आजाद मैदान में 40,000 लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: डिप्टी CM के लिए राजी हुए एकनाथ शिंदे, गृह मंत्रालय पर अटकी बात, फडणवीस के सामने रखी ये शर्त
ये चर्चित नाम हो सकते हैं समारोह का हिस्सा
शपथ ग्रहण समारोह में राजनीतिक हस्तियों के अलावा भी कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं. फिल्म, क्रिकेट, संगीत और सामाजिक कार्यों से जुड़ी कुछ हस्तियां भी समारोह का हिस्सा हो सकती हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे नामों के आने की उम्मीद है. आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं. अब तक एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: असम में बीफ खाने पर रोक, होटल-रेस्टोरेंट में नहीं परोसा जाएगा गोमांस, CM हिमंता बिस्वा का ऐलान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra में आज Devendra Fadnavis के सिर सजेगा ताज, जानें शपथ ग्रहण की हर डिटेल