शिवसेना (शिंदे गुट) के विदर्भ समन्वयक और उपनेता नरेंद्र भोंडेकर ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस संबंध में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक चिट्ठी लिख इस्तीफे की जानकारी दी है. भोंडेकर महाराष्ट्र विधानसभा में भंडारा से विधायक के रूप में जीत हासिल की थी. सूत्रों की मानें तो कैबिनेट में जगह न मिलने की वजह से नाराज नरेंद्र भोंडेकर ने इस्तीफा दे दिया है.
नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा
नरेंद्र भोंडेकर ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों की मानें तो भोंडेकर पिछले कुछ समय से इस मामले को लेकर नाराज चल रहे थे. उन्होंने डिपटी सीएम शिंदे को पत्र लिककर इस्तीफे की जानकारी दी हैं. उनका मानना था कि उनकी मेहनत और समर्पण को उचित मान्यता नहीं दी गई है और वह इस उपेक्षा से आहत हुए हैं.
ये भी पढ़ें-Maharashtra Live: देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार, 39 विधायक ले रहे मंत्री पद की शपथ
बता दें कि आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कैबिनेट का विस्तार हो रहा है, जिसमें शिवसेना को 13 मंत्री पद मिले हैं. ऐसे में आज कई विधायक मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मंत्री पद न मिलने से नाराज होकर भोंडेकर ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शिवसेना के उप नेता और विदर्भ संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें मंत्री पद का वादा किया गया था लेकिन कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर आखिरकार उन्होंने उपनेता का पद छोड़ दिया है. ऐसे में उनके समर्थक इस इस्तीफे से नाखुश नजर आ रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र: कैबिनेट विस्तार से शिंदे गुट में नाराजगी, शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने डिप्टी लीडर पद से दिया इस्तीफा