डीएनए हिंदी: देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई से एक सनसनीखेज खबर सामने आई. यहां ठाणे में चोरी के शक में 20 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीट कर दी गई. जबकि उसे बचाने आए एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि चोरी के शक में मृतक और उसके साथी को कई घंटों तक पीटा गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शहर के कसारवडावली इलाके में बुधवार रात को उस वक्त हुई, जब आरोपियों ने चोरी के संदेह में 2 लोगों पर कथित तौर पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़ितों के पहले कपड़े उतारे और फिर उनके हाथ-पैर बांधे. इसके बाद उन्हें लोहे की रॉड और अन्य वस्तुओं से जमकर पीटा. उन्होंने बताया कि पीड़ितों से 1,100 रुपये भी लूट लिए गए.
ये भी पढ़ें- 'हेट स्पीच पर दर्ज करो FIR' कर्नाटक चुनाव में नफरती बयानों के बीच SC का सख्त रुख
युवक ने मौके पर तोड़ा दम
अधिकारी के मुताबिक, दोनों व्यक्तियों को अगले दिन सुबह तक पीटा गया और फिर दोनों को छोड़ दिया गया. 20 वर्षीय युवक को इस कदर पीटा गया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वरिष्ठ निरीक्षक राजेश बाबशेट्टी ने बताया कि घायल व्यक्ति की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में 8 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mob Lynching: कपड़े उतारे, फिर हाथ-पैर बांधकर लोहे की रॉड से पीटा, चोरी के शक में युवक की हत्या