डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में रविवार के दिन अजित पवार ने ऐसा दांव खेला कि राजनीति के महारथी कहे जाने वाले शरद पवार को मुंह की खानी पड़ी. अजित पवार का कहना है कि एनसीपी के सभी विधायक उनके साथ हैं. वहीं, एनसीपी का दावा है कि अजित पवार के पास 36 विधायक भी नहीं हैं. अब एनसीपी ने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर के पास शपथ लेने वाले 9 विधायकों की सदस्यता खारिज करने की अर्जी भी डाल दी है. शरद पवार एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं और उनका कहना है कि वह पहले भी इस तरह की बगावत देख चुके हैं और वह फिर से पार्टी खड़ी करेंगे.
एनसीपी में हुई इस बगावत के बाद नीतीश कुमार, राहुल गांधी और ममता बनर्जी जैसे नेताओं ने शरद पवार से बात की है. दूसरी तरफ, बीजेपी और अजित पवार कैंप का जोश भी हाई है. अजित पवार को भरोसा है कि इस बार वह अपने साथ विधायकों को लाने में कामयाब हो गए हैं. एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा है कि वह विधायकों के संपर्क में हैं और कई विधायक उनके साथ हैं. अब देखना है कि आखिर में इस उठापटक का नतीजा क्या होता है...
पुणे से निकलकर शरद पवार कराड और फिर सतारा पहुंचे. सतारा में एनसीपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा, 'पूरे देश में कुछ लोग आम जनता को जाति और धर्म के नाम पर लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हमारी सरकार चल रही थी लेकिन उसे गिराया गया. देश के दूसरे हिस्सों में भी यही किया गया.'
#WATCH | NCP chief Sharad Pawar reaches Yashwantrao Chavan Samadhi in Karad, Maharashtra. pic.twitter.com/5l5tFz1hxc
— ANI (@ANI) July 3, 2023
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा है, 'विपक्ष के नेता को विधानसभा अध्यक्ष अधिकृत करता है. इसमें कोई भी फैसला करने से पहले सभी नियमों का ध्यान रखा जाएगा. अभी मुझे कोई जानकारी नहीं है कि अजित पवार के पक्ष में कितने विधायक हैं.'
#WATCH | Maharashtra Assembly Speaker Rahul Narwekar, says "The recognition of the leader of opposition is done by the head of the Assembly and all rules and regulations will be considered before making any judgement. I have no idea about the number of MLAs in support of Ajit… pic.twitter.com/OzQKsxOfWu
— ANI (@ANI) July 3, 2023
शरद पवार पुणे से निकलकर सतारा तक पहुंच गए हैं. रास्ते में एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
#WATCH | Pune: NCP chief Sharad Pawar reaches Satara.
— ANI (@ANI) July 3, 2023
A total of 9 NCP leaders took oath as Maharashtra ministers after Ajit Pawar and other party leaders joined the NDA cabinet in Maharashtra yesterday. pic.twitter.com/zc6efgDK9E
यह भी पढ़ें- अजित पवार की बगावत के बाद एक्शन में NCP, कुल 9 विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका दायर
#WATCH | Pune: NCP chief Sharad Pawar leaves from his residence.#MaharashtraPolitics pic.twitter.com/nxbBAz0MRl
— ANI (@ANI) July 3, 2023
घर से निकले शरद पवार
रविवार को जब यह पूरा घटनाक्रम हुआ तो शरद पवार पुणे में अपने घर पर ही थे. मुंबई में अजित पवार के घर पर हुई बैठक में सुप्रिया सुले गई थीं लेकिन वह बीच में ही मीटिंग से निकल गईं. इसी के बाद अजित पवार 8 और विधायकों के साथ राजभवन गए और शपथ ले ली. आज भी शरद पवार पुणे में ही थे लेकिन अब वह अपने घर से निकल चुके हैं. शरद पवार ने कहा था कि वह सोमवार को सार्वजनिक मीटिंग करेंगे.
यह भी पढ़ें- 'हम लोगों के पास जाएंगे, वो बताएंगे पार्टी किसकी', NCP पर अजित के दावे पर बोले शरद पवार
एनसीपी की यूथ विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया दूहान ने कहा, 'यह उनका (अजित पवार गुट का) निजी फैसला है और इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि पूरी पार्टी पवार साहब के पीछे खड़ी है. बिना पावर साहब के कोई एनसीपी है ही नहीं. पूरा देश और महाराष्ट्र के लोग पवार साहब के साथ मजबूती से खड़े हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Maharashtra Live: अजित पवार की बगावत के बाद बोले शरद पवार, 'हम उनको असली जगह दिखाएंगे'