डीएनए हिंदी: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) तो अपने बयानों के लिए हमेशा से चर्चित रहे हैं. अब उन्होंने महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद (Maharashtra Karnataka Border Dispute) पर एक अजीबोगरीब बयान दिया है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि जिस तरह चीन भारत में घुस गया था, ठीक वैसे ही हम लोग कर्नाटक में घुसेंगे. सीमा पर दोनों राज्यों के बीच जारी विवाद के चलते जमकर राजनीति हो रही है. दोनों राज्यों की ओर लगातार बयानबाजी हो रही है. कई दिनों से जारी इस विवाद में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी हस्तक्षेप कर चुके हैं लेकिन अभी तक इसका हल नहीं निकाला जा सका है. 

संजय राउत ने कहा, 'जैसे चीन भारत में घुसा है, वैसे ही हम भी कर्नाटक में घुसेंगे. हमें इसके लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है. हम इसे बातचीत के जरिए सुलझाने के इच्छुक हैं लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री आग भड़का रहे हैं.' संजय राउत ने आरोप लगाया कि मौजूदा महाराष्ट्र सरकार कमजोर है और वह कोई स्टैंड नहीं ले पा रही है. उन्होंने कहा कि सीमा रेखा 70 साल पुरानी है और हमारे पास कर्नाटक के लोगों के खिलाफ कुछ भी नहीं है, लेकिन यह मानवता का भी सवाल है.

यह भी पढ़ें- Amit Shah भाषण के बीच में टोकने पर लोक सभा में भड़के, नशे पर कह दी ऐसी बात 

'अमित शाह ने चुप रहने के लिए कहा है क्या?'
उन्होंने पूछा कि जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पिछले हफ्ते दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने गए थे, तो क्या उन्हें इस मामले में चुप रहने के लिए कहा गया? विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) लगातार शिंदे-फडणवीस सरकार से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के आक्रामक रुख के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का आग्रह कर रहा है. 

विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने कहा, 'अमित शाह के हस्तक्षेप और सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले के बावजूद ऐसे हालात हैं. हम आपसे बसवराज बोम्मई की चाल और बयान के मद्देनजर इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाने का आग्रह करते हैं.' उन्होंने मांग की कि महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों को कर्नाटक सीमावर्ती गांवों में मराठी भाषी लोगों और उन पर हमारे क्षेत्रीय दावों का समर्थन करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करना चाहिए. अजीत पवार ने कहा कि हमने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इसकी मांग की थी और सरकार ने आश्वासन दिया था कि यह किया जाएगा. सरकार को प्रस्ताव लाना चाहिए और हम इसका समर्थन करेंगे.

यह भी पढ़ें- सेल्फी लेने के लिए कार्यकर्ता ने निकाला फोन, गुस्से में राहुल गांधी ने झटक दिया हाथ, देखें वीडियो

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी पूछा कि शिंदे-फडणवीस सरकार कर्नाटक की दादागिरी वाली रणनीति के खिलाफ चुप क्यों है? आबकारी मंत्री शंभूराज देसाई ने जोर देकर कहा कि कर्नाटक एक इंच भी जमीन नहीं देने की बात कर रहा है.. हम अपने क्षेत्र का आधा इंच भी नहीं देंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
maharashtra karnataka border dispute sanjay raut says we will enter karnataka like china entered india
Short Title
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर बोले संजय राउत- जैसे चीन भारत में घुसा, वैसे हम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sanjay Raut
Caption

Sanjay Raut

Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर बोले संजय राउत- जैसे चीन भारत में घुसा, वैसे हम कर्नाटक में घुसेंगे