महाराष्ट्र में NCP अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक के चुनाव लड़ने को लेकर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी ने साफ कहा कि वह नवाब मलिक के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेगी. साथ ही उसकी अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम के साथ जोड़कर आलोचना की है. मलिक ने इसको लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मेरा नाम दाऊद के साथ जोड़ गया तो उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा.
एनसीपी नेता नवाब मलिक, 'जिस तरह से मेरा नाम दाऊद से जोड़ा जा रहा है. मुझे आतंकवादी बोलने का काम किया जा रहा है. चाहो वो कितना भी बड़ा पत्रकार हो, चैनल या नेता हो. सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.'
यह भी पढ़ें- MEA: कनाडा ने लगाए अमित शाह पर गंभीर आरोप, इंडिया ने कसकर दिया एक-एक का जवाब
उन्होंने कहा कि मेरी छवि बिगाड़ने वालों के खिलाफ क्रिमिनल डिफेमेशन के साथ-साथ मानहानि का दावा भी करूंगा. मैं कार्रवाई करूंगा, ये लोगों को समझना पड़ेगा.
बता दें कि नवाब मलिक लंबे समय तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में थे. लेकिन जब एनसीपी में दो फाड़ हुई तो अजित पवार गुट में शामिल हो गए. मलिक जब कथित भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए थे, तब उनकी पार्टी NCP के अधिकतर नेताओं ने उनसे मुंह मोड़ लिया था. सिर्फ अजीत पवार उनके साथ खड़े थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Nawab Malik
'मेरा नाम दाऊद के साथ जोड़ा तो कर दूंगा...' NCP नेता नवाब मलिक की चेतावनी