Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ होते जा रहे हैं. ताजा रूझानों की बात करें तो महायुति 220 सीटों से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, ऐसा माना जा रहा कि प्रदेश में महायुति की सरकार बनना लगभग तय है. वहीं अगर भाजपा की बात करें तो इस समय भाजपा अकेले ही 128 सीटों पर आगे चल रही है.
देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे
ऐसे में ये चर्चा तेज हो गई है कि अब अगला सीएम देवेंद्र फडणवीस बन सकते हैं. इसको लेकर फडणवीस के करीबी रहे एमएलसी प्रसाद लाड ने भी कहा है कि देवेंद्र फडणवीस सीएम बन रहे है, धर्मयुद्धधारी आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक बीजेपी+ 225 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस+ 58 सीटों पर आगे चल रही है.
जिसकी ज्यादा सीटें वही बनेगा सीएम
दूसरी भाजपा नेता प्रवीण दरेकर का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा है कि जिस पार्टी की ज्यादा सीटें उसी पार्टी का अगला सीएम होगा. हालांकि अभी तक इस बात पर आधिकारिक पुष्टि नहीं लगी है, लेकिन देवेंद्र फडणवीस को लेकर सियासी गलियारों में हलचल जरूर तेज है. अब देखना ये होगा कि आलाकमान का फैसला क्या होता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र में महायुति ने कर दिया कमाल, सीएम पद को लेकर इस नाम की चर्चा तेज