महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे (Maharashtra Election Results 2024) बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहित करने वाले हैं. महायुति ने 200 से ऊपर का आंकड़ा पार कर लिया है और बीजेपी ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. दोपहर 1 बजे तक के रुझानों में बीजेपी 127 सीटों पर आगे दिख रही है. बीजेपी की इस प्रचंड जीत के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की धुआंधार आक्रामक चुनाव प्रचार के साथ बीजेपी और आरएसएस (RSS) की मजबूत संगठन क्षमता को भी श्रेय दिया जा रहा है.
बीजेपी और महायुति की प्रचंड जीत के पीछे ये 5 अहम कारण गिनाए जा रहे हैं.
- महाराष्ट्र में जीत दर्ज करना बीजेपी के लिए सम्मान का प्रश्न था और पार्टी ने तैयारियों और प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार की कमान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभाली थी. इस दौरान औरंगजेब, मुगल से लेकर बंटेगे तो कटेंगे और एक हैं तो सेफ हैं जैसे नारे भी खूब काम आए.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election Result 2024: महायुति की डबल सेंचुरी, अघाड़ी बहुत पीछे
- महायुति के साथियों को गठबंधन में सम्मानजनक स्थान देकर बीजेपी ने असंतोष और नाराजगी को खत्म कर दिया और एकजुट होकर इंडिया अलायंस का सामना किया, जिसका असर नतीजों पर भी दिख रहा है.
- बीजेपी के अपने बेहतर प्रदर्शन के पीछे पार्टी का मजबूत कैडर और संगठन है. साथ ही, आरएसएस के गृह प्रदेश होने की वजह से भी महाराष्ट्र में संघ की मजबूत पकड़ है. संगठन के साथ बूथ स्तर तक मैनेजमेंट में बीजेपी बाजी मारने में कामयाब रही है.
- लोकलुभावन योजनाओं के ऐलान और महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना ने बीजेपी और महायुति को अच्छी सफलता दिलाई है. महिला वोटरों ने इन चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाई.
- बीजेपी आम लोगों के बीच अपना मैसेज पहुंचाने में कामयाब रही जिसमें हिंदुत्व के साथ ही लोककल्याणकारी योजनाएं, विकास के लिए काम करने वाली सरकार की छवि स्पष्ट थी. इसके अलावा, डबल इंजन की सरकार का नारा भी पार्टी के पक्ष में जाता दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: UP Bypolls Result: उपचुनाव के नतीजों से CM Yogi को बड़ा फायदा, 5 प्वाइंट में समझें सारे समीकरण
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मोदी-योगी के धुआंधार प्रचार और RSS का संगठन, महाराष्ट्र में BJP ने लिखी जीत की स्क्रिप्ट