लोकसभा चुनाव नतीजों (Lok Sabha Election Result 2024) में इंडिया अलायंस को सत्ता नहीं मिली, लेकिन इसके बाद भी घट दल अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) अब आने वाले विधानसभा चुनाव साथ में लड़ने की रणनीति पर काम कर रहा है. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) ने विधानसभा चुनाव साथ में लड़ने की पुष्टि कर दी है. उद्धव ठाकरे ने इसका ऐलान भी कर दिया है.
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'महाराष्ट्र में हम साथ हैं'
शिवसेना यूबीटी गुट के नेता उद्धव ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी (MVA) के एकजुट होने की बात कही है. उन्होंने कहा, 'पूरे देश में ऐसा माहौल बनाया गया था कि बीजेपी को कई हरा नहीं सकता है. महाराष्ट्र की जनता ने उनको आईना दिखाया है. संविधान और देश बचाने की लड़ाई में जनता ने हमारा साथ दिया है. यह लड़ाई की शुरुआत है और आगे हमें और संघर्ष करना है.'
यह भी पढ़ें: Sunita Kejriwal से Arvind Kejriwal के बयान को लेकर Delhi High Court नाराज, दिया नोटिस
पहले ऐसी चर्चा थी कि लोकसभा चुनाव नतीजों से उद्धव ठाकरे खुश नहीं हैं. उनके एनडीए (NDA) में जाने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं. हालांकि, उद्धव ठाकरे ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि हम मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
'शिंदे गुट वालों की नहीं होगी पार्टी में वापसी'
महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल का दौर जारी है. ऐसी चर्चा भी है कि शिंदे गुट के कुछ सांसद और विधायक वापस आना चाहते हैं. हालांकि, उद्धव ठाकरे ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि धोखेबाजों के लिए वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है. जो लोग शिंदे गुट में गए थे, अब उनकी वापसी नहीं हो सकती है.
यह भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिलेंगे CM योगी, इन मुद्दों पर हो सकती है बात
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लोकसभा चुनाव नतीजों से INDIA अलायंस खुश, MVA साथ में लड़ेगी विधानसभा चुनाव