डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार गिरने के बाद देवेंद्र फडणवीस नहीं बल्कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के सीएम बनने की घोषण कर दी गई है. यह ऐलान किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने ही किया है. वहीं एकनाथ शिंदे ने कहा है कि फडणवीस का बड़प्पन है क्योंकि संख्याबल ज्यादा होने के चलते वो सीएम बन सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
वहीं सीएम बनने की घोषणा के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि बालासाहब का हिंदुत्व , उनकी भूमिका और विधायकों के विकास कामों को लेकर हम आए बढ़े हैं. शिवसेना दल के हम विधायक एकसाथ हैं. पिछले ढाई सालों में को हुआ वो आपके सामने है. हमने कई बार मुख्यमंत्री जी को कुछ चीजे बताई। मैने भी उद्धव जी से बात की. जो नैसर्गिक युति थी उसपर चर्चा की.
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान देते हुए भावी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि महाविकास आघाड़ी में हमारे विधायको में नाराजी थी. रूलिंग से अपोजिशन जाने की घटना है. राज्य के हित के बारे में सोचे तो नेताओं की करवाई देखकर हम कुछ नही कर पाते थे. 50 विधायक जब अलग सोचते है , मतलब आत्मपरिषक्षण करने की जरूरत थी.
एकनाथ शिंदे ने कहा है कि विधायकों ने कुछ चीजें हमे आकार बता दीं. जिस वजह से निर्णय लेना पड़ा. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने बड़े मन से बालासाहब के शिवसैनिक को इतना मान दिया. उनके पास 120 विधायक है फिर भी उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री पद दिया. इतना बड़ा मन जिसके पास है वो देवेंद्र फडणवीस जैसे लोग मिलते नहीं हैं."
Breaking News: Eknath Shinde होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, आज ही लेंगे शपथ
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर एक बार फिर देंवेंद्र फडणवीस का नाम चल रहा था लेकिन इस बार बीजेपी ने बड़ा दिल दिखाते हुए एकनाथ शिंदे को सीएम के लिए प्रोजेक्ट कर दिया है. इसे भविष्य की राजनीति के लिहाज से एक अहम कदम माना जा रहा है.
Eknath Shinde को मुख्यमंत्री की कुर्सी और देवेंद्र फडणवीस सरकार से बाहर, बीजेपी ने ये क्या कर किया?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CM घोषित होने के बाद Eknath Shinde का पहला बड़ा बयान, फडणवीस के लिए कही ये बात