डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) विधानसभा में भाषण देते वक्त फूट-फूटकर रो पड़े. एकनाथ शिंदे की आंखे उस वक्त नम हो गईं जब उन्होंने अपने भाषण में अपने परिवार के साथ हुए एक हादसे का जिक्र किया. महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने दो बच्चों दीपेश और शुभदा को 2000 में हुए एक दुर्घटना में खो दिया था.

एकनाथ शिंदे ने पुरानी बात याद करते हुए कहा, 'जब मैं ठाणे में शिवसेना पार्षद के रूप में काम कर रहा था, मैंने अपने 2 बच्चों को खो दिया और सोचा कि सब कुछ खत्म हो गया है.'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि कैसे शिवसेना नेता आनंद दिघे ने इस घटना से उबरने में उनकी मदद की. उन्होंने कहा कि मैं टूट गया था लेकिन आनंद दिघे साहब ने मुझे राजनीति में बने रहने के लिए मना लिया. 

Eknath Shinde: आंखों के सामने चली गई थी शिंदे के दो बच्चों की जान, राजनीति से ले लिया था संन्यास

कैसे हुआ था एकनाथ शिंदे के बच्चों के साथ हादसा?

एकनाथ शिंदे के बच्चे महाराष्ट्र में अपने पैतृक गांव के पास एक झील में नौका विहार करने गए थे. अचानक नाव पलट गई और दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई. एकनाथ शिंदे कई महीनों तक डिप्रेशन में रहे थे.

BJP ने Eknath Shinde को क्यों बनाया मुख्यमंत्री? एक तीर से साधे कई निशाने

शिवसेना नेता आनंद दिघे ने उन्हें इमोशनल सपोर्ट दिया था और फिर से मेनस्ट्रीम राजनीति में वापस लेकर आए थे. एकनाथ शिंदे उस वक्त पार्षद थे. साल 2004 में पहली बार एकनाथ शिंदे विधायक बने थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maharashtra Eknath Shinde narrates TRAGIC story o losing his children breaks down in Assembly
Short Title
विधानसभा में रो पड़े एकनाथ शिंदे, 2 बच्चों के गंवाने डूबने की सुनाई दर्दनाक कहान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एकनाथ शिंदे
Caption

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे.

Date updated
Date published
Home Title

विधानसभा में रो पड़े एकनाथ शिंदे, 2 बच्चों के डूबने की सुनाई दर्दनाक कहानी