डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) के उपाध्यक्ष ने शिवसेना के बागी 16 विधायकों को नोटिस जारी किया है. सभी विधायक पार्टी के दिग्गज नेता रहे एकनाथ शिंदे के खेमे के हैं. स्पीकर ने अपने विधायकों को अयोग्यता नोटिस (Disqualification Notice) भेजा है.

सभी बागी विधायक असम के गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के साथ ठहरे हुए हैं.अयोग्यता नोटिस पर विधायकों को 27 जून तक अपना लिखित जवाब दाखिल करना होगा. सोमवार को अगर विधायकों ने जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Maharashtra Crisis: शिवसेना के सभी फैसले लेंगे उद्धव ठाकरे, पार्टी की बैठक में 3 प्रस्ताव पास

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर पार्टी को भरोसा

विधायकों के खिलाफ हुए एक्शन पर बातचीत करते हुए शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने कहा, ' लोगों को पता चल जाएगा कि शाम तक पार्टी छोड़ने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी.  सीएम उद्धव ठाकरे ने जो काम किया है वह काबिले तारीफ है. हम सब उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.'

बाला साहेब ठाकरे के नाम पर न मांगे वोट

संजय राउत ने कहा, 'सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जिन नेताओं ने शिवसेना का साथ छोड़ा है, उन्हें शिवसेना और बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट नहीं मांगना चाहिए. अपने पिता के नाम पर वोट मांगें. महाविकास अघाड़ी एकजुट हैं.'

'अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही है शिवसेना'

संजय राउत ने कहा, 'शिवसेना को धोखा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.' संजय राउत की टिप्पणी ऐसे वक्त में सामने आई है जब पार्टी अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही है. सभी प्रभावी विधायक पार्टी से अलग हो गए हैं, गुट में सिर्फ स्थानीय शिवसैनिक बचे हैं.'

Maharashtra में गहराया सियासी संकट, एकनाथ शिंदे के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा

'पार्टी छोड़ने वाले न करें बाला साहेब के नाम का इस्तेमाल'

संजय राउत ने कहा, 'पार्टी को धोखा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम ठाकरे के पास छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है. हम उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे जिन्होंने अपनी आत्मकेंद्रित राजनीति के लिए बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल किया है. जो चले गए हैं वे हमारे नेता के नाम का उपयोग नहीं कर सकते हैं.'

'विचारधारा से कभी समझौता नहीं करेगी शिवसेना'

संजय राउत ने यह भी कहा है कि शिवसेना अखंड महाराष्ट्र की विचारधारा से कभी समझौता नहीं करेगी और इसके मूल सिद्धांत के रूप में हमेशा हिंदुत्व रहेगा. संजय राउत ने कहा, 'हमने छह प्रस्ताव पारित किए हैं और तय किया है कि शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा का पालन करेगी और संयुक्त महाराष्ट्र की विचारधारा से समझौता नहीं करेगी.'

दांव पर शिवसेना का चुनाव चिन्ह, आज शिंदे गुट ठोकेगा अपना दावा!

नई पार्टी पर पहले से ही डरे उद्धव

इससे पहले दिन में एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना के बागी विधायकों ने अपने समूह का नाम 'शिवसेना बालासाहेब' रखा. पूर्व गृह राज्य मंत्री और बागी विधायक दीपक केसरकर ने एएनआई को बताया कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले विधायकों ने एक नया समूह 'शिवसेना बालासाहेब' बनाया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maharashtra crisis Disqualification notice issued rebel Shiv Sena MLAs
Short Title
शिवसेना के 16 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर का नोटिस, 27 जून तक देना होगा जवाब
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में रुके हैं शिवसेना के बागी विधायक
Caption

गुवाहाटी में रुके हैं शिवसेना के बागी विधायक 

Date updated
Date published
Home Title

शिवसेना के 16 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर का नोटिस, जवाब नहीं दिया तो होगा एक्शन