महाराष्ट्र के लातूर शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सरेआम भीड़भाड़ वाले इलाके में एक शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इसी बीच घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. इस ममाले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दी जानकारी
महाराष्ट्र के लातूर में एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि शुक्रवार को खुलेआम एक अंजान शख्स को मौत के घट उतार दिया गया. शख्स की हत्या धारदार हशियार से की गई. पुलिस ने बताया कि लातूर के खडगांव रोड इलाके के निवासी शिवाजी देवकर पर गुरुवार की सुबह दयानंद कॉलेज के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में कुछ लोगों ने दरांती से हमला कर उन्हें जान से मार दिया.
ये भी पढ़ें-'खुद तोड़ो, वरना हम तोड़ देंगे' बहराइच में 23 घरों पर लगा नोटिस, 3 दिन में चलेगा बुलडोजर
पुलिस ने इस मामले में एक मां और उसके दो बच्चों को गिरफ्तार कर लिया है. शिवाजीनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कृष्ण सुनील मुडे, अजय सुनील मुडे और उनकी मां पद्मिनी सुनील मुडे के नाम से हुई है. पुलिस ने हत्या की वजह परिवारिक कलह का नतीजा बताया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Maharashtra News: धारदार हथियार से किया शख्स का मर्डर, मां-बेटे ने सरेआम दिया घटना को अंजाम