डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की राजनीति से इतर शिवसेना नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) पात्रा चॉल घोटाले (Patra Chawl Scam) में ईडी (ED) की रिमांड में हैं. उन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया गया था और आज ने उनकी ईडी रिमांड को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है. शिवसेना प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पहले ही इसे केंद्र सरकार की घृणित राजनीति बता चुके हैं. वहीं अब संजय राउत को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का भी समर्थन मिल गया है लेकिन सरकार में सहयोगी रही एनसीपी (NCP) ने इस मामले में पर मुखरता से कोई बयान जारी नहीं किया है.
दरअसल, संजय राउत के खिलाफ हो रही ईडी की कार्रवाई के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि संजय राउत और उनके परिवार पर इसलिए हमला किया जा रहा है क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) की छल-कपट की राजनीति से नहीं डरते है. वहीं दूसरी ओर अहम बात यह है कि शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पूरे मामले पर अभी तक चुप्पी साध रखी है जो कि महाविकास अघाड़ी सरकार में अहम घटक दल रहा था.
Sanjay Raut की पत्नी वर्षा को भी ED का नोटिस, पात्रा चॉल केस में बढ़ सकती हैं मुश्किलें
बीजेपी का है छल-कपट
प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले में संजय राउत का समर्थन करते हुए ट्वीट किया और लिखा, "धमकी, छल, कपट से सत्ता हथियाना व लोकतंत्र को कुचलना भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है. संजय राउत व उनके परिवार पर हमला इसलिए है क्योंकि वे भाजपा की छल-कपट वाली राजनीति से डरते नहीं हैं व उनका डट के सामना करते हैं। डर व धमकी कायरों के हथियार हैं सच के वार के सामने ये टिकेंगे नहीं."
धमकी, छल, कपट से सत्ता हथियाना व लोकतंत्र को कुचलना भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है। @rautsanjay61 व उनके परिवार पर हमला इसलिए है क्योंकि वे भाजपा की छल-कपट वाली राजनीति से डरते नहीं हैं व उनका डट के सामना करते हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 4, 2022
डर व धमकी कायरों के हथियार हैं, सच के वार के सामने ये टिकेंगे नहीं।
देश की पहली शाकाहारी ट्रेन बनी Vande Bharat Express, मिला सात्विक रेल का सर्टिफिकेट
साथ हैं कांग्रेस का हाथ लेकिन NCP खामोश
प्रियंका गांधी के इस ट्वीट से स्पष्ट है कि संजय राउत की गिरफ्तारी में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है. वहीं अहम बात यह है कि महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल रही घटक दल एनसीपी ने संजय राउत के घर छापेमारी से लेकर उनकी गिरफ्तारी तक पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार जो कि एक वक्त संजय राउत और शिवसेना के बेहद करीबी बन गए थे, उन्होंने ईडी की कार्रवाई के बीच सीधे तौर पर संजय राउत से ही दूरियां बना ली हैं जो कि शिवसेना के लिए एक बड़ा झटका है.
Sanjay Raut को AC Room से हो रही परेशानी, बोले- कमरे में खिड़की तक नहीं है
पत्नी को भी भेजा है समन
गौरतलब है कि एक तरफ आज मुंबई की एक अदालत ने संजय राउत की ईडी की रिमांड को बढ़ाते हुए 8 अगस्त कर दिया है तो दूसरी ओर पात्रा चॉल घोटाले के मामले में ही प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को भी पेशी के लिए समन भेजा है. वहीं ईडी के सू्त्रों का कहना है कि संजय राउत घोटाले से जुड़े सवालों का सटीक जवाब नहीं दे रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
ED की कार्रवाई के बीच Sanjay Raut को मिला प्रियंका गांधी का साथ, NCP ने साधी चुप्पी!