डीएनए हिंदी: बिहार (Bihar) की राजनीति पर अब देशभर की नजरें टिकी हुई हैं. कांग्रेस (Congress) की महाराष्ट्र यूनिट ने बुधवार को दावा किया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी बिहार में सत्ता खोने के बाद बौखला गई है और अब देश में अघोषित आपातकाल और फूट डालो और राज करो की नीति के साथ अंग्रेजों से भी ज्यादा क्रूर हो रही है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा कि बिहार के हाथ से छूटने के बाद बेचैन महसूस कर रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब अलग-अलग विपक्षी शासित राज्यों और पार्टियों को सीबीआई, ईडी, आईटी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के हथियारों के माध्यम से राज्य सरकारों को गिराने या गैर-भाजपा दलों को तोड़ने के लिए परेशान कर रही है.
CBI-IT और ED को बीजेपी का जमाई क्यों बता रहे हैं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव?
'BJP का जिसने नहीं दिया साथ उसके घर जांच एजेंसियों की रेड'
नाना पटोले ने कहा, 'सीबीआई, ईडी, आईटी चुनिंदा उन नेताओं या राजनीतिक दलों को लक्षित करता है, जो बीजेपी का समर्थन नहीं करते हैं. बीजेपी देश में सभी विपक्ष को खत्म करने के लिए काम कर रही है. 2014 से देश ने भाजपा के तानाशाही शासन और अघोषित आपातकाल का माहौल देखा है.'
CBI Raids: गुरुग्राम में तेजस्वी यादव के मॉल पर भी सीबीआई की छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला
AAP नेताओं के घर पड़ी रेड पर क्या बोले नाना पटोले?
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों द्वारा चल रही कार्रवाई इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे भाजपा राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को चुप कराने या राज्य सरकारों को गिराने के लिए इन केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
'BJP की शैली हो रही है निरंकुश'
नाना पटोले ने तीखे स्वर में कहा, '2014 तक, देश की सभी सरकारों ने संघीय लोकतंत्र और संविधान के सिद्धांतों पर काम किया, लेकिन उसके बाद भाजपा के कामकाज की एक निरंकुश शैली और 'फूट डालो और राज करो' की रणनीति अपनाने के साथ चीजें बदल गई हैं जो अंग्रेजों से ज्यादा क्रूर हैं.'
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेताओं के यहां ED और CBI की छापेमारी
'मुट्ठीभर लोगों को मिला बीजेपी से लाभ'
नाना पटोले ने कहा कि कैसे भाजपा ने महंगाई कम करने, किसानों की आय दोगुनी करने, हर साल दो करोड़ रोजगार देने, विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने आदि के वादों के साथ सत्ता में वापसी की थी. सरकार में आने के बाद, भाजपा अपने वादों को भूल गई है और इसका परिणाम बढ़ती महंगाई, भारी बेरोजगारी, कृषि क्षेत्र में भारी संकट है, जबकि मुट्ठी भर उद्योगपति लाभान्वित हुए हैं.
जनता सिखाएगी बीजेपी को सबक
कांग्रेस का आरोप है कि जब विपक्षी दल नेता इन वास्तविक मुद्दों को उठाते हैं तो भाजपा धार्मिक या सांप्रदायिक राजनीति और अन्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए जवाब देने से बचती है. नाना पटोले ने भविष्यवाणी की, लेकिन अब, देश के लोग अब पूरी तरह से भाजपा के तरीकों से तंग आ चुके हैं और वे इसे आने वाले चुनावों में सबक सिखाएंगे. (IANS इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कांग्रेस ने क्यों कहा, बिहार हारकर BJP ने बदली रणनीति, अब फूट डालो राज करो का सहारा?