लोकसभा चुनाव के पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है और अब केवल दो चरणों की वोटिंग बची है. ऐसे में सभी दल पूरा जोर लगा रहे हैं. इस बीच नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है. एक-दूसरे पर कटाक्ष करने के चक्कर नेता कुछ भी बोल दे रहे हैं. अब महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीताजी का हरण करने रावण भी भगवा पहनकर आया था. जिसको लेकर बीजेपी ने उनपर निशाना साधा है.
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, अब उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा,'वह अपने आप को संत बताते हैं और भगवा कपड़े पहनते हैं. सीता जी को जब रावण चुराने आया था तब वह भी भगवा कपड़ा पहन कर आया था. भगवा पहनकर गलत नीतियों का समर्थन करना गलत है.'
यह भी पढ़ें: रायबरेली और अमेठी में बढ़ा मतदान प्रतिशत, किसके पक्ष में जाएगा ये बदलाव?
यूपी सीएम से पूछे ये सवाल
नाना पटोले ने यूपी सीएम पर निशाना साधते हुए कहा,' मनमोहन सिंह सरकार ने अन्न सुरक्षा कानून लाया था. इसके तहत ही मोदी सरकार बीते दस सालों से अनाज वितरित कर रही है. चीन से प्लास्टिक का चावल लाकर उसमें मिलावट करके लोगों को बांटा जा रहा है. इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्यों चुप हैं? आज चीन ने जिस तरह से देश की सीमाओं का अतिक्रमण करके रखा है, उसके बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ क्यों नहीं बोलते?
उन्होंने आगे कहा,'भारत मां पर दुश्मन देश कब्जा कर रहा है तब योगी आदित्यनाथ क्यों बात नहीं कर रहे है? भगवा कपड़ा पहन के इस तरह की बात करते हैं. भगवा कपड़ा पहन कर गलत नीति का समर्थन करना ये गलत है.'
उन्होंने आगे कहा,'भारत मां पर दुश्मन देश कब्जा कर रहा है तब योगी आदित्यनाथ क्यों बात नहीं कर रहे है? भगवा कपड़ा पहन के इस तरह की बात करते हैं. भगवा कपड़ा पहन कर गलत नीति का समर्थन करना ये गलत है.'
यह भी पढ़ें: 'पीएम मोदी के भक्त हैं भगवान जगन्नाथ,' संबित पात्रा की फिसली जुबान, अब मांगी माफ़ी
कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी
नाना पटोले से पहले सीएम योगी ने सोमवार को चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि जब हम 400 की बात करते हैं तो कांग्रेस को चक्कर आने लगता है क्योंकि कांग्रेस खुद 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है. कांग्रेस राम विरोधी है, हम तो कांग्रेस को कहते हैं कि इटली में ही राम मंदिर बना लो. कांग्रेस विनाशकाले विपरीत बुद्धि की दिशा में जा रही है, इनके सहयोगी दल भी राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं.
सीएम योगी ने आगे यह भी कहा कि कांग्रेस के लोग कहते थे कि अगर राम मंदिर बना तो दंगे हो जाएंगे, लेकिन मैंने कहा कि अगर दंगे हुए तो उल्टा टांग दूंगा. अब तो उत्तर प्रदेश में लोगों ने सड़कों पर नमाज पढ़ना भी बंद कर दिया है और मस्जिदों से लाउडस्पीकर भी उतरने शुरू हो चुके हैं. सीएम योगी ने कहा कि जब भी देश पर कोई संकट आता है तो सबसे पहले राहुल गांधी देश को छोड़कर जाते हैं, हालांकि इन्होंने हमेशा संकट ही देश को दिया है, चाहें वह नक्सल संकट हो या आतंकवाद हो.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'सीता को चुराने भगवा कपड़े में आया था रावण,' सीएम योगी पर नाना पटोले ने दिया विवादित बयान