महाराष्ट्र की कमान एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के हाथों में आ गई है. उन्होंने मुंबई के आजाद मैदान में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. महायुति सरकार मे ंदो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. अजित पवार और एकनाथ शिंदे को उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम, अजित पवार और एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम के तौर पर गोपनीयता की शपथ दिलाई. देश की सिसायत में यह पहली बार हुआ है जब मुख्यमंत्री से डिप्टी सीएम और डिप्टी CM ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. इससे पहले वाली सरकार में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम थे. उससे पहले फडणवीस सीएम थे.

शपथ समारोह में ये दिग्गज हुए शामिल
मुंबई के आजाद मैदान में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार सीएम नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू समेत एनडीए के कई दिग्गज शामिल हुए. इतना नहीं शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणवीर सिंह समेत , सचिन तेंदुलकर समेत दिग्गज सितारे पहुंचे.
 

देवेंद्र फडणवीस को मां ने लगाया तिलक
देवेंद्र फडणवीस ने घर से निकलने से पहले मां का आशीर्वाद लिया. मां ने बेटे के माथे पर तिलक किया. इसके बाद गांधी मैदान के लिए रवाना हो गए. उनकी पत्नी अमृता फडणवीस मुंबई में भी शपथ समारोह स्थल पहुंच गई हैं.

शपथ से पहले एकनाथ शिंदे के घर के बाहर हलचल बढ़ गई थी. शिवसेना के ही नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता गिरीश महाजन भी शिंदे से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे थे. 

अजित पवार ने कहा था कि वह बृहस्पतिवार को शपथ लेंगे, जबकि शिंदे गुट की ओर से सस्पेंस बरकार था. जब मुनगंटिवार से पूछा गया कि अन्य मंत्री कब शपथ लेंगे तो उन्होंने कहा,‘‘ प्रबल संभावना है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मंत्रिपरिषद को शपथ दिला दी जाएगी, ताकि प्रशासनिक व्यवधान से बचा जा सके.’

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने और 23 नवंबर को उसके परिणाम सामने आने के उपरांत करीब दो हफ्ते तक सघन बातचीत चली थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Maharashtra cm oath ceremony mumbai azad maidan live update devendra fadnavis eknath shinde shiv sena MLAs pm narendra modi
Short Title
शपथ से पहले शिंदे ने बढ़ाई फडणवीस की टेंशन, वर्षा बंगले जुटे शिवसेना के विधायक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Devendra Fadnavis, Ajit Pawar and Eknath Shinde
Caption

Devendra Fadnavis, Ajit Pawar and Eknath Shinde

Date updated
Date published
Home Title

देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, अजित पवार-एकनाथ शिंदे बने डिप्टी CM

Word Count
397
Author Type
Author