महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के 11 दिन बाद भी अब तक शपथ ग्रहण नहीं हुआ है. हालांकि, बीजेपी ने दो पर्यवेक्षक बनाए हैं और माना जा रहा है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) के नाम का ऐलान हो जाएगा. इस बीच महायुति के तीनों बड़े नेता अलग-अलग शहर में हैं और बुधवार को अजित पवार (Ajit Pawar) की मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से हो सकती है. इधर दक्षिणी मुंबई में शपथ ग्रहण का समारोह जहां होने वाला है, वहां भी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से नई कैबिनेट को लेकर भी दावे शुरू हो गए हैं.
CM, डिप्टी सीएम से लेकर पूरी तस्वीर साफ
महाराष्ट्र में सीएम की रेस में देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. दूसरी ओर विपक्षी दलों का दावा है कि बीजेपी एक बार फिर फडणवीस को किनारे लगाएगी और किसी नए चेहरे को प्रदेश की जिम्मेदारी दी जा सकती है. डिप्टी सीएम के लिए अजित पवार का नाम तय है. दूसरी ओर एकनाथ शिंदे भी डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. ऐसी चर्चा भी चल रही है कि शिंदे अपने बेटे श्रीकांत शिंदे को यह पद देना चाहते हैं. कैबिनेट मिनिस्टर की लिस्ट में पंकजा मुंडे का भी नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को संभल में नहीं मिलेगी एंट्री, डीएम ने न आने की गुजारिश की, बोले-नहीं माने तो करेंगे कार्रवाई
इन नामों के भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा
कोंकण से बीजेपी के नितेश राणे, रविंद्र चव्हाण, गणेश नाईक को मंत्री पद मिलना तय माना जा रहा है. मुंबई रीजन से भी बीजेपी के बड़े चेहरों को मिनिस्टर बनाया जा सकता है. इसमें मंगलप्रभात लोढा, आशीष शेलार, राहुल नार्वेकर, अतुल भातखलकर के नाम सबसे आगे चल रहे हैं. चर्चा है कि शिवसेना के कोटे से 7 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसमें एकनाथ शिंदे के अलावा दादा भुसे का नाम तय माना जा रहा है. गुरुवार को विधायक दल की बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: श्रीकांत शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के डिप्टी CM? एकनाथ शिंदे बोले- चिंता मत करो, सब ठीक...
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कौन होगा सीएम कौन डिप्टी सीएम, देखें महाराष्ट्र कैबिनेट की संभावित लिस्ट