महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट (Maharashtra Cabinet Expansion) का विस्तार हो गया. राज्य में 39 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. इनमें बीजेपी के 19, एनसीपी के 9 और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के 11 विधायक मंत्री बने हैं. इन मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का कार्यकाल होगा. ढाई साल के बाद दोबारा कैबिनेट का विस्तार होगा और नए विधायकों को मंत्री बनने का मौका दिया जाएगा.
Maharashtra Cabinet Expansion LIVE Update: -
इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
- शिवेंद्र राजे भोसले -(बीजेपी)
- पंकजा मुंडे (बीजेपी)
- माधुरी मिसाल (बीजेपी)
- पंकज भोयर (बीजेपी)
- संजय सावकारे (बीजेपी)
- जय कुमार गोर(बीजेपी)
- आकाश पुंडकर (बीजेपी)
- नितेश राणे (बीजेपी)
- अतुल सावे (बीजेपी )
- अशोक उइके (बीजेपी)
एनसीपी
- दत्तात्रय भरणे (एनसीपी)
- अदिति तटकरे (एनसीपी)
- माणिकराव कोकाटे (एनसीपी)
- नरहरि झिरवाल (एनसीपी)
- मकरंद पाटिल (एनसीपी)
- बाला साहेब पाटिल (एनसीपी)
- प्रकाश आबिटकर (एनसीसी)
शिवसेना
- संजय शिरसाट (शिवसेना)
- प्रताप सरनाईक (शिवसेना)
- भरत गोगवाले (शिवसेना)
- शंभूराज देसाई (शिवसेना)
फडणवीस सरकार में पहले मुस्लिम मंत्री
अजित पवार की एनसीपी गुट के हसन मुश्रिफ ने मंत्री पद की शपथ ली है. वह महाराष्ट्र की महायुति सरकार में पहले मुस्लिम मंत्री हैं. उनके साथ चंद्रकांत पाटिल, चंद्रशेखर बावनकुल ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री गिरीश महाजन को दोबारा मंत्री बनने का मौका मिला है. वह जलगांव के जामनेर से फिर से विधायक चुनकर आए हैं. बीजेपी के गणेश नाइक को भी फडणवीस कैबिनेट में जगह मिली है. नाइक ठाणे के ऐरोली से 6वीं बार विधायक चुने गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडनवीस कैबिनेट का विस्तार, यहां देखें मंत्रियों की पूरी लिस्ट