महाराष्ट्र की नई सरकार में अब तक कैबिनेट विस्तार (Maharashtra Cabinet) का काम पूरा नहीं हुआ है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक बैठकों का दौर जारी है. शुक्रवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अहम बैठख हुई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में विभागों के बंटवारे से लेकर नई सरकार की दूसरी अहम जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई. महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने भी शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग मुलाकात की है.
शुक्रवार को दिन भर चला बैठकों का दौर
मंत्रीमंडल के संभावित नामों, पोर्टफोलियो समेत दूसरे मुद्दों पर चर्चा के लिए शुक्रवार को दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा है. एकनाथ शिंदे के आवास वर्षा में शिवसेना विधायकों के साथ बैठक हुई. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शिंदे और उनकी पार्टी के विधायकों के साथ चर्चा की है. बावनकुले ने इसके बाद अजित पवार से भी मुलाकात की है.
यह भी पढ़ें: Bihar: मायके से ससुराल लौटी पत्नी को मारी गोली, 23 साल से चल रहे विवाद पर जान लेने की कोशिश
इसके अलावा, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच भी कई अहम मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई है. बता दें कि 5 दिसंबर को हुए शपथ ग्रहण में सीएम देवेंद्र फडणवीस के अलावा डिप्टी सीएम के तौर पर अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने भी शपथ लिया था.
नागपुर में होगा शपथ ग्रहण
महाराष्ट्र में मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण 15 दिसंबर को होगा. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि 30-35 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इसमें बीजेपी के 20-21, शिवसेना के 10 से 11 और एनसीपी के 9-10 मंभी होंगे. मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण नागपुर के एक कार्यक्रम में होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छोटी पार्टियों को बीजेपी अपने कोटे से एडजस्ट कर सकती है. महाराष्ट्र में मंत्रियों की अधिकतम संख्या 43 हो सकती है.
यह भी पढ़ें: 'मां-बाप का कत्ल कर दो' फोन छिनने पर लड़के को AI Chat Bot से मिली सलाह कंपा देगी आपको
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के लिए महामंथन, फडणवीस और एकनाथ शिंदे की हुई मुलाकात