Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र (Maharashtra ) में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की कैबिनेट का आज विस्तार होने जा रहा है, जिसमें भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के विधायक शामिल होंगे. यह विस्तार भाजपा की ओर से की गई कड़ी तैयारी और गठबंधन सहयोगियों के साथ समझौते के बाद हो रहा है. बताते चलें, शपथ ग्रहण का आयोजन आज शाम 4 बजे नागपुर में होने वाला है.
कौन बनेगा मंत्री?
बीजेपी के लिए यह अवसर विशेष है क्योंकि पार्टी के 20 विधायक मंत्री बन सकते हैं, हालांकि कुछ सीटें खाली भी रखी जा सकती हैं. जिन प्रमुख नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया गया है, उनमें नितेश राणे, पंकजा मुंडे, गिरीश महाजन, शिवेंद्र राजे और जयकुमार रावल जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इन विधायकों को पहले ही फोन कॉल किए जा चुके हैं, जिससे उनकी मंत्री बनने की स्थिति अब स्पष्ट हो गई है.
शिवसेना और एनसीपी का हिस्सा
शिवसेना के लिए भी यह दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि पार्टी के 13 विधायक फडणवीस कैबिनेट में शामिल होंगे. वहीं, एनसीपी कोटे से 10 विधायक मंत्री बनेंगे. इन विधायकों में आदिती तटकरे, हसन मुश्रीफ, दत्तमामा भरणे और नरहरी झिरवाळ जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. एनसीपी के छह विधायकों को मंत्री बनने के लिए फोन कॉल मिल चुके हैं. जिसके बाद यह तय है कि वे आज शाम शपथ लेंगे.
गठबंधन की सियासी साझेदारी
राज्य में चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान देखी गई थी. हालांकि, बाद में कई दौर के बैठकों के बाद महायुती गठबंधन ने सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया.
शिंदे की टीम का भी विस्तार
एकनाथ शिंदे की शिवसेना टीम में भी कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं. संजय शिरसाट, भरतशेठ गोगावले और प्रकाश अबिटकर जैसे नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन विधायकों के नाम मंत्रियों की सूची में शामिल होने से पहले भाजपा के साथ उनकी साझेदारी और शिंदे गुट की सियासी मजबूती भी नजर आ रही है.
कैबिनेट विस्तार की तैयारी पूरी
नागपुर में शपथ ग्रहण समारोह के लिए मंच तैयार कर लिया गया है और बाकी सारी तैयारियां भी चल रही हैं. फडणवीस की कैबिनेट में कुल 35 विधायक मंत्री बन सकते हैं, जिनमें से भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के सदस्य होंगे. बहरहाल, महाराष्ट्र में एक नई कैबिनेट बनने जा रही है, जिसमें राज्य की राजनीति में नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कैबिनेट विस्तार के साथ महाराष्ट्र में सत्ता का नया समीकरण! इन 35 मंत्रियों को मिलेगी कमान, देखें पूरी लिस्ट