एनसीपी नेता (NCP) छगन भुजबल को इस बार मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया गया है. महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार में एनसीपी ने अपने कोटे से सीनियर लीडर को बाहर रखा है. इस पूरे प्रकरण पर उनका दर्द छलका है. उन्होंने कहा कि मुझे कैबिनेट से बाहर कर दिया गया. इसकी जिस तरह से सूचना दी गई और पार्टी के फैसला लेने का तरीका अपमानजनक है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अजित पवार की वजह से उन्हें मंत्रीपद नहीं मिला है.
छगन भुजबल ने कहा,'मैं क्या खिलौना हूं?
छगन भुजबल ने कैबिनेट से बाहर किए जाने और पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा कि मैं अपने लोगों से चर्चा करने के बाद ही इस बारे में फैसला लूंगा. उन्होंने कहा, 'मैं नासिक से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला. फिर मुझे राज्यसभा नहीं भेजा गया. जब मैं राज्यसभा जाना चाहता था, तो मुझे विधानसभा चुनाव लड़ाया गया. मैं कोई खिलौना हूं कि मेरे साथ ऐसा किया जा रहा है.' महाराष्ट्र कैबिनेट में इस बार पिछली सरकार के 10 मंत्रियों को बाहर कर दिया गया है. भुजबल भी उनमें से एक हैं. 39 मंत्रियों में से 19 बीजेपी, 11 शिंदे गुट और 9 अजित पवार गुट से हैं.
यह भी पढ़ें: विधानसभा में CM Yogi ने साधा प्रियंका गांधी पर निशाना, 'फिलिस्तीन वाला बैग लेकर...'
अजित पवार पर लगाया आरोप
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने पार्टी के मुखिया अजित पवार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस मुझे कैबिनेट में शामिल करना चाहते थे. एनसीपी सुप्रीमो ने मुझे मंत्री नहीं बनाने का फैसला लिया है. बता दें कि एक वक्त में भुजबल को शरद पवार के करीबी लोगों में शुमार किया जाता था. जब पार्टी टूटी तो वह भी प्रफुल्ल पटेल जैसे कई लोगों की तरह अजित पवार के गुट में शामिल हो गए. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे कैबिनेट में शामिल नहीं होने का दुख नहीं है, लेकिन जिस तरह अपमान हुआ है उसका दुख है.
यह भी पढ़ें: One Nation, One Election: लोकसभा में पेश हुआ एक देश एक चुनाव बिल, पक्ष में पड़े 269 वोट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Devendra Fadnavis कैबिनेट में नहीं मिली जगह तो छलका छगन भुजबल का दर्द