महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे (Maharashtra Election Result) बीजेपी के लिए ऐतिहासिक हैं. पहली बार पार्टी न 132 सीटों पर जीत हासिल की है. यह आंकड़ा बहुमत से पीछे जरूर है, लेकिन बीजेपी की निर्भरता सहयोगियों पर काफी कम है. बीजेपी (BJP) की इस प्रचंड जीत का बड़ा श्रेय आरएसएस (RSS) और उसकी कैडर क्षमता को भी जाता है. संघ ने पर्दे के पीछे रहकर हिंदू वोटों को एकजुट करने के साथ ही विरोधियों के नैरेटिव को काटने का काम भी बखूबी किया है.

BJP के लिए संघ ने खुलकर किया काम 
आरएसएस (RSS) आम तौर पर राजनीतिक कार्यक्रमों और प्रचार से सीधे तौर पर दूरी रखते हैं. हालांकि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मदद की बात खुद देवेंद्र फडणवीस ने भी स्वीकार की है. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने माना था कि चुनाव में संघ से सीधे तौर पर सहायता मिल रही है. संघ ने बीजेपी और महायुति के उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए 60,000 से ज्यादा मतदाता बैठकें आयोजित कीं. इसके अलावा, विपक्ष के नैरेटिव को नकारने का काम भी छोटी नुक्कड़ बैठकों के जरिए किया. इसका फायदा सीधे तौर पर बीजेपी को मिला है. 


यह भी पढे़ं: जीशान सिद्दीकी, अमित ठाकरे, पृथ्वीराज चव्हाण समेत इन चर्चित नामों को मिली करारी हार

संघ से बीजेपी ने मांगी थी मदद
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने स्वीकार किया था कि विपक्ष के वोट बैंक जिहाद और संविधान बचाने जैसे नैरेटिव की काट जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी ने संघ से मदद मांगी थी. संघ से मिली मदद का असर सीधे तौर पर चुनाव में नजर भी आ रहा है. अगले साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के 100 साल मनाने जा रहा है. उससे पहले बीजेपी को अपने गृह प्रदेश में मिली सफलता संघ के लिए उत्साहजनक खबर है.


यह भी पढे़ं: Mumbai: नवनीत राणा ने महायुति की जीत का ऐसे मनाया जश्न, पति के जीतते ही शुरू हो गया डांस, देखें Video


सूत्रों का कहना है कि संघ ने महाराष्ट्र में महायुति की जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. संघ ने कार्यकर्ताओं के विशाल नेटवर्क को एक्टिवेट किया और उन्हें खामोशी से जनता के बीच पैठ बनाने के मिशन पर लगाया. इसके लिए प्रदेश को क्षेत्रवार हिस्से में बांटा गया था और हर क्षेत्र के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Maharashtra bjp historic win rss plays key role 60000 meetings with voters hindu vote bank mahayuti
Short Title
Maharashtra में बीजेपी की प्रचंड जीत के पीछे RSS की 60,000 बैठक, पर्दे के पीछे ल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RSS Plays major role For BJP In Maharashtra
Caption

महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए संघ ने की जमकर मेहनत

Date updated
Date published
Home Title

Maharashtra में बीजेपी की प्रचंड जीत के पीछे RSS की 60,000 बैठक, पर्दे के पीछे लिखी जीत की कहानी
 

Word Count
414
Author Type
Author