महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अबु आजमी ने औरंगजेब को लेकर एक बयान दिया था. इसमें उन्होंने औरंगजेब की तारीफ की थी. उनके इस बयान को लेकर पूरे प्रदेश में सियासी घमांसान मचा हुआ है. अब इस बयान को लेकर सपा नेता अबू आसिम आजमी के खिलाफ एक्शन लिया गया है. महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर ने उन्हें विधानसभा से सस्पेंड कर दिया है. अबु आजमी को राज्य के विधानसभा के वर्तमान सत्र से सस्पेंड किया गया है.

अबु आजमी के बयान पर बीजेपी नेताओं का कड़ा रुख
इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सराकर के मंत्री चंद्रकांत पाटिल की ओर से सस्पेंड करने की पहल की गई थी. उन्होंने ही विधानसभा सेशन से पहले अबू आजमी के सस्पेंशन को लेकर प्रस्ताव दिया था. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार की ओर से स्टेटमेंट दिया गया है. उन्होंने कहा कि अबु आजमी के एमएलए पद से भी त्याग देना चाहिए. केवल एक सेशन से सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा. हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महराज सम्मानित हैं. उनको अपमानित करने वालों को हम ऐसे नहीं जाने दे सकते हैं. वहीं चंद्रकांत पाटिल की ओर से आगे कहा गया कि एससी के निर्णय के अनुसार किसी भी एमएलए को एक सेशन से ज्यादा निलंबित नहीं कर सकते हैं. हमारी ओर से एक समिति बनाई जाएगी जो इसको लेकर जांच करेगी.

अबु आजमी ने क्या कहा था?
वहीं दूसरी ओर से अबु आजमी ने मामले को गरमाता हुआ देख सफाई पेश कर दी थी. उन्होंने कहा था कि वो कभी भी शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के विरुद्ध बोलने का सोच भी नहीं सकते हैं. आपको बताते चलें कि अबू आजमी ने औरंगजेब के संदर्भ में कहा था कि 'वो बर्बर और निर्दयी बादशाह नहीं था. बादशाह ने कई मंदिरों बनवाए भी थे. बादशाह के संदर्भ में इतिहास में सही नहीं लिखा गया है.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Maharashtra assembly speaker suspended sp mla abu azami for aurangzeb controversy shivaji maharaj sambhaji maharaj
Short Title
Maharashtra: SP विधायक अबू आजमी को महंगा पड़ा औरंगजेब का गुणगान, विधानसभा से हुए
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अबु आजमी
Caption

सपा नेता अबु आजमी

Date updated
Date published
Home Title

Maharashtra: SP विधायक अबू आजमी को महंगा पड़ा औरंगजेब का गुणगान, विधानसभा से हुए सस्पेंड

Word Count
325
Author Type
Author