Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से जोर-शोर से तैयारी चल रही है. सभी दलों के नेता लगातार रैलियां ओर रोड शोज कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि राज्य में विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होने वाले हैं. इस बीच राज्य के कद्दावर नेताओं के बीच बयानबाजियों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से आरोप और प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर है. इसी बीच शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव ठाकरे की ओर से बीजेपी के ऊपर जमकर निशाना साधा गया है.
बीजेपी पर साधा जमकर निशाना
उन्होंने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को 'वोटों का धर्मयुद्ध' वाले बयान को लेकर जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि 'क्या इस तरह के बयान को चुनाव आयोग को नहीं देखना चाहिए. क्या ये बयान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.'उन्होंने आगे कहा कि 'हमारे हिंदुत्व से लोगों का चूल्हा जलता है, उनका जलाकर राख करता है'
ये भी पढ़ें: 'Yogi Adityanath के घर में भेदी' Akhilesh Yadav के इस तंज को क्या Keshav Prasad Maurya के इस बयान ने कर दिया पक्का?
चुनाव आयोग से किए सवाल
दरअसल उद्धव ठाकरे ठाणे के डोम्बिवली में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के समय उनके दल के गाने से 'जय भवानी, जय शिवाजी' को बाहर करने को लेकर उन्हें निर्देश मिले थे. जिसे उन्होंने बाहर करने से मना कर दिया था. अब जब देवेंद्र फडणवीस की तरफ से 'मतों का धर्मयुद्ध' जैसी बातें कही जा रही हैं, तो चुनाव आयोग की ओर से कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'हमारे हिंदुत्व से लोगों का चूल्हा जलता है, उनका जलाकर राख करता है', उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर बड़ा हमला