Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के अमरावती में शनिवार को बीजेपी नेता नवनीत राणा (Navneet Rana) की जनसभा कर रही थीं. इस दौरान जनसभा में कुछ आसामाजिक तत्व घुस गए, और हंगामा करने लगे. ये लोग वहां जनता के लिए लगाई गई कुर्सियों को फेंकने लगे, और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान वहां खूब बवाल मचा. इस हंगामे को लेकर नवनीत राणा ने अपनी आपबीती सुनाई. साथ ही दावा किया कि इन शरारती तत्वों ने उनके साथ बदसलूकी की, उनके ऊपर थूका और जान से मारने की धमकी दी.
नवनीत राणा ने सुनाई अपनी आपबीती
नवनीत राणा ने आगे बताया कि 'इन्होंने मुझे देखकर अश्लील इशारे किए, अभद्र बातें कहीं.' साथ ही उन्होंने बताया कि 'ये लोग अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगा रहे थे, धमकियां दे रहे थे कि मुझे मार डालेंगे.' आपको बताते चलें कि पुलिस ने इन आसमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस की तरफ से तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Reliance: मुकेश अंबानी बने Elon Musk के रास्ते का रोड़ा, Starlink पर सरकार से की बड़ी मांग
चुनाव प्रचार में निकली थीं नवनीत
दरअसल बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा शनिवार को दरियापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रही थीं. वो युवा स्वाभिमान पार्टी के कैंडिडेट के पक्ष में लोगों से वोट मांग रही थीं. इस दौरान वो एक जनसभा में पहुंची हुई थीं. इसी दौरान उनके साथ ये घटना हुई. हंगामे के बाद नवनीत राणा ने खल्लार में मौजूद थाने में इसकी एक कंपलेन रजिस्टर करवाई. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीनों शख्स को हिरासत में ले लिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
'अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए किए गंदे इशारे', जनसभा में हुए हंगामे को लेकर नवनीत राणा ने सुनाई आपबीती