महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति अपने उरूज पर है. जैसे-जैसे मतदान की तारीख 20 नवंबर नजदीक आ रही है, बयानबाजी का सिलसिला तेज होता जा रहा है. पक्ष और विपक्ष के बीच तो सियासी घमासान छाया ही हुआ है साथ ही गठबंधन के भीतर भी कोहराम मचा हुआ है. पिछले कुछ समय से महायुती के घटक दलों के बीच ही एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है. महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर ये मामला शूरू हुआ था. उन्होंने 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया था. बीजेपी के घटक दल एनसीपी के नेता अजीत पवार की तरफ से उनके इस नारे का विरोध किया गया था. कहा गया था कि इस तरह के नारे महाराष्ट्र में नहीं चलते हैं, और वो इन नारों से सहमति नहीं है. अब राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजीत पवार के इस बयान को लेकर उन्हें अड़े हाथों लिया है, और उनपर जमकर निशाना साधा है. 

अजीत पवार क्या बोले देवेंद्र फडणवीस
अजीत पवार को लेकर उन्होंने कहा है कि 'वो दशकों तक ऐसी विचारधाराओं के संग रहे, जो धर्मनिरपेक्ष और हिंदू विरोधी हैं. स्वंय को धर्मनिरपेक्ष मानने वाले कोई असल में धर्मनिरपेक्षता नहीं हैं. अजीत पवार ऐसों के साथ रह चुके, जो हिंदुत्व के खिलाफ बात करना ही धर्मनिरपेक्षता समझते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि 'अजीत पवार को जनता के मूड को समझने में समय लगेगा. ये नेता या तो जनता के मन को नहीं समझ सके या इस स्टेटमेंट का अर्थ नहीं जान सके, या बयान देते हुए कुछ और बताना चाहते थे.'


ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: कौन फतेह करेगा विदर्भ का किला? 62 में 36 सीटों पर BJP और Congress के बीच कड़ी टक्कर


राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी की ओर से यूएस में इशारा दिया जा चुका है. वहां उनके द्वारा कही गई बातों से संविधान और आरक्षण पर उनकी मानसिकता सबके सामने आ चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से 'भारत जोड़ो' का निर्माण हुआ है, उसमें अराजकतावादी शामिल हैं. वो असल में 'भारत जोड़ो' तो नहीं हैं, पर देश को तबकों में विभाजित करना चाहते हैं.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
maharashtra assembly elections 2024 deputy cm devendra fadnavis on ajit pawar batenge toh katenge up cm yogi adityanath
Short Title
Maharashtra Election: 'जनता का मूड नहीं समझ सके', 'बंटेंगे तो कटेंगे' को लेकर अज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार
Caption

देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार

Date updated
Date published
Home Title

 'जनता का मूड नहीं समझ सके', 'बंटेंगे तो कटेंगे' को लेकर अजित पवार पर जमकर बरसे फडणवीस

Word Count
402
Author Type
Author