आपको बताते चलें कि चुनाव आयोग की तरफ से नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आज नामांकन की आख़िरी तारीख़ है. सभी कैंडिडेट आज नामांकन दाखिल करने जाएंगे. महायुति की बात करें तो बीजेपी और शिवसेना की ओर 25 और 13 कैंडिडेट के नामों की घोषणा हो चुकी है. उनकी ओर से कैंडिडेट की तीसरी लिस्ट का ऐलान हो चुका है. पूरी तरीके से देखा जाए तो महा विकास अघाड़ी (MVA) और महायुति (Mahayuti) अलायंस की ओर से 288 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है.
महाराष्ट्र के सियासी समीकरण
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से ज़ोर शोर से तैयारियां हो रही है. इसको लेकर दोनों ही बड़े गठबंधन की ओर से ज़ोरो आज़माइश जारी है. कांग्रेस, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना और शरद पवार वाली एनसीपी कुछ स्थानीय पार्टियों के साथ एक गठबंधन में है, जिसका नाम महाविकास अघाड़ी है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना और अजीत पवार वाली एनसीपी स्थानीय कुछ दलों के साथ एक गठबंधन में हैं, इस गठबंधन का नाम महायुति है. महाराष्ट्र में दिसंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं.
महाराष्ट्र की खासियत
महाराष्ट्र की बात करें तो ये यहां पर विधानसभा के साथ विधान परिषद भी है. लोकसभा में महाराष्ट्र से 48 सीटें हैं. ये लोकसभा की सीटों के मामले में दूसरे नंबर का राज्य है. आपको बताते चलें कि इस समय राज्य में एनडीए की सरकार है, जिसके तहत एकनाथ शिंदे को राज्य के सीएम हैं.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra: नामांकन का आखिरी दिन आज, MVA और महायुति की इतनी सीटें खाली, जानें कहां अटका पेंच