डीएनए हिंदी: अजित पवार  (Ajit Pawar) को डिप्टी सीएम पद की शपथ लिए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए कि उनके गुट के विधायक और सांसदों ने पलटी मारना शुरू कर दिया है. रविवार को अजित पवार के शपथ के दौरान मौजूद रहने वाले एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि वह शरद पवार के साथ हैं. अमोल के अलावा अजित गुट के दो विधायकों ने भी घर वापसी कर ली है. 

एनसीपी के विधायक दिलीप मोहिते पाटिल (Dilip Mohite Patil) ने दावा किया कि अजित पवार ने उन्हें कुछ बताए बिना धोखे से हस्ताक्षर लिए थे, हम उनके इस कदम से सहमत नहीं हैं. इनके अलावा विधायक मकरंद पाटिल भी आज एनसीपी चीफ शरद पवार के साथ नजर आए. ये दोनों विधायक अजित पवार के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे.

अमोल कोल्हे ने किया ट्वीट
महाराष्ट्र के शिरूर से NCP के सांसद अमोल कोल्हे ने एक वीडियो ट्वीट किया. जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'जब दिल और दिमाग में जंग हो तो दिल की सुनो. शायद दिमाग कभी कभी नैतिकता भूल जाता है... पर दिल कभी नहीं.' इस ट्वीट में उन्होंने एनसीपी चीफ शरद पवार, सुप्रिया सुले, विधायक जंयत पाटिल और जितेंद्र आव्हाण को टैग किया.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में BJP ने चला ऐसा सियासी दांव, शिंदे पर नकेल, शरद पवार समेत पूरा विपक्ष फेल

बागी विधायकों के खिलाफ एक्शन
इस बीच एनसीपी ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. प्रदेश सचिव शिवाजीराव गर्जे, अकोला जिला के जिलाध्यक्ष विजय देशमुख, मुंबई कार्य अध्यक्ष नरेंद्र रणे को पार्टी से निकाल दिया है. NCP ने  महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा किसी को भी पार्टी के चिह्न को इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी. वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार ने पूरे राज्य में दौरा करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- शिवसेना की तरह क्या अब NCP में होगा दो फाड़, अजित या शरद पवार किसकी होगी पार्टी?

सांप्रदायिक विभाजन करने वालों से लड़ने की जरूरत
शरद पवार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र और देश में सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने वाली ताकतों से लड़ने की जरूरत है. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे नीत सरकार में राकांपा नेता अजित पवार के बतौर उप मुख्यमंत्री शपथ लेने के एक दिन बाद पवार ने कराडा में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारे कुछ लोग अन्य पार्टियों को तोड़ने की भाजपा की रणनीति का शिकार हो गए. महाराष्ट्र और देश में सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश की जा रही है. हमें उन ताकतों से लड़ने की जरूरत है जो शांति पसंद करने वाले नागरिकों के बीच भय उत्पन्न करती हैं. पवार ने कहा, ‘हमें अपने देश में लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है.’ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maharashtra ajit pawar faction MPs Amol Kolhe Dilip Mohite Patil and Makrand Patil came back with Sharad Pawar
Short Title
अजित पवार को बड़ा झटका, 2 विधायक और एक सांसद का यू-टर्न
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ajit pawar
Caption

ajit pawar

Date updated
Date published
Home Title

24 घंटे में ही अजित पवार के गुट में फूट, 2 विधायक और एक सांसद का यू-टर्न, बोले 'हम शरद पवार के साथ'