प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर बुधवार तड़के भगदड़ मच गई. इस हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि सैंकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे में अपनों से बिछड़ने वाले बिहार के एक श्रद्धालु ने रो-रोकर अपनी आपबीती बताई. उसने बताया कि वह नालंदा से महाकुंभ में स्नान करने करीब 49 लोगों के साथ आया था, लेकिन भगदड़ में सब बिछड़ गए.

श्रद्धालु ने बताया हम सभी लोग रात में प्रयागराज पहुंचे थे. करीब 1 से 1:30 बजे हम महाकुंभ मेले की तरफ बढ़ने लगे. सबकुछ ठीक-ठाक था लेकिन थोड़ी देर बाद अचानक भीड़ बढ़ने लगी. श्रद्धालुओं की तादाद इतनी हो गई कि लोगों का सांस घुटने लगा. कुछ महिलाएं और बुजुर्ग चिल्लाने लगे कि सांस आने दो, हमें दिक्कत हो रही है. लेकिन कोई रुकने को तैयार नहीं था.

उन्होंने बताया, 'हम सभी लोग एक साथ आगे बढ़ रहे थे, तबी पीछे से धक्का-मुक्की होने लगी. भीड़ की वजह से लोग दाएं-बाईं ओर खिसने लगे. भीड़ से निकलने के लिए उतावले होने लगे और देखते-देखते भगदड़ मच गई. लोग एक दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे. मैं भी भीड़ से निकलने की जद्दोहजद में अपनों से बिछड़ गया. लोगों को चिल्लाते देख देख फूट-फूटकर रोने लगा. मैं अपने साथियों को आवाज भी लगा रहा था.

'मैं अपनों को ढूंढ रहा हूं'
भगदड़ की कहानी सुनाते-सुनाने श्रद्धालु की आंखें नम हो गई और कहा कि मुझे नहीं पता मेरा परिवार कहां है. हम लोग बिहार के नालंदा से 49 लोग साथ आए थे. लेकिन भगदड़ के बाद मुझे अपना कोई भी नहीं मिला. मैं बस ढूंढता रहा हूं. मेरा मोबाइल भी गुम हो गया. सामान भी मेरे पास नहीं है.'

यह भी पढ़ें- 'मुझे शर्म आती है...', सरेआम फैन ने Shah Rukh Khan से कर दी ऐसी डिमांड, Video

10 करोड़ लगाएंगे डुबकी
इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कुंभ मेले की स्थिति को लेकर बात की. पीएम मोदी स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और अब तक आदित्यनाथ से दो बार बात कर चुके हैं.मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान महाकुंभ का सर्वाधिक महत्पवूर्ण आयोजन होता है और इसमें करीब 10 करोड़ लोगों के गंगा में डुबकी लगाने की संभावना है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
mahakumbh stampede devotee from Nalanda in Bihar broke down crying while narrating bhagdad story
Short Title
महाकुंभ भगदड़ में अपनों से बिछड़ने की वजह से फूट-फूटकर रोया शख्स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mahakumbh stampede
Caption

mahakumbh stampede

Date updated
Date published
Home Title

'मैं बिछड़ गया, हम 49 लोग आए थे', महाकुंभ भगदड़ में अपनों को खोने की वजह से फूट-फूटकर रोया शख्स

Word Count
407
Author Type
Author