महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज महाकुंभ में साही स्नान की भव्य तैयारियां की जा चुकी हैं. इसी के साथ आज बुधवार को महाकुंभ का आखिरी संगम स्नान होने वाला है. अब तक इस संगम में 60 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं. नेता, अभिनेता से लेकर आम जनता तक कई लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. महाशिवरात्रि पर होने वाले शाही स्नान को लेकर प्रशासन ने भव्य तैयारियां की हैं. सरकार ने दो दिन के लिए शहर में वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है, जिससे आवाजाही सुगमता से हो सके.
सरकार के सामने ये चुनौतियां
दरअसल, आज महाकुंभ और शाही स्नान का आखिरी दिन है. ऐसे में करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए पहुंचेंगे. दूसरी चुनौती महाशिवरात्रि का पर्व साथ ही आखिरी स्नान के लिए जुटते श्रद्धालु. ऐसे में सरकार के लिए भीड़ को नियांत्रित करना सबसे बड़ी चुनौती है. भीड़ से मचने वाली भगदड़ से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं. साथ ही सरकार को अगवाह फैलाने वालों की साजिश से भी बचना होगा.
ये भी पढ़ें-KBC 16 में IIT के छात्र प्रियांशु की चमकी किस्मत, अमिताभ बच्चन को सुनाई संघर्ष की कहानी
महाशिवरात्रि 2025 की तैयारियों पर महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है और महाकुंभ का आखिरी स्नान भी है. इसके लिए सभी शिवालयों पर पुलिस की तैनाती की जा चुकी है. स्नान घाटों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पूरे क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. अब जोर इस बात पर है कि किसी भी घाट पर स्नान के लिए बहुत सारे लोग एक साथ न जुटें, लोग एक जगह इकट्ठा होकर न चलें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर होगा महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान, सरकार के सामने होंगी ये चुनौतियां